Welcome to SAGAR NEWS 24   Click to listen highlighted text! Welcome to SAGAR NEWS 24

रायपुर :- नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये ठगी करने वाला मेडिकल काॅलेज रायपुर का लेखा अधिकारी शशिकांत साहू गिरफ्तार मोती नगर टिकरापारा निवासी प्रार्थिया को महिला बाल विकास अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर बनाया था अपना शिकार आरोपी प्रार्थिया से 15 लाख रूपये की किया है ठगी आरोपी शशिकांत साहू पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में लेखा अधिकारी के पद पर है पदस्थ।

आरोपी शशिकांत साहू वर्तमान में अपने पद से है निलंबित।

आरोपी पूर्व में भी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये ठगी करने के मामले में थाना टिकरापारा से रह चुका है जेल निरूद्ध आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 676/2022 धारा 420 भादवि. का अपराध है पंजीबद्ध।आरोपी के विरूद्ध ठगी की अन्य शिकायते भी हुई है प्राप्त जिन पर की जा रहीं है आवश्यक वैधानिक कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपी – शशिकांत साहू पिता स्व0 मनहरण साहू उम्र 40 साल निवासी ग्राम भलेरा पोस्ट भुरका तामासिवनी थाना अभनपुर रायपुर

file:///C:/Users/Administrator/Documents/Wondershare%20Filmora/Output/ADD.jpg.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!