सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी ने प्रदेश की युवा विंग का गठन किया जिसमें युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष की कमान बहुत ही सक्रिय युवा समाजसेवी विकास रूपरेला को सौंपी और विगत कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय युवा साथी महेश आहूजा को प्रदेश महासचिव का दायित्व सौंपा तथा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले युवा साथी जितेंद्र शादीजा को प्रदेश कोषाध्यक्ष का पद सौंपा है पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी व प्रवक्ता सुभाष बजाज ने बताया की प्रदेश की युवा विंग के गठन के पश्चात जल्द ही प्रदेश की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा इसके साथ ही साथ *रायपुर की युवा विंग का अलग से गठन किया जाएगा रायपुर की युवा विंग के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी जो होंगे वह रायपुर शहर के सक्रिय युवाओं में से लिए जाएंगे और वह टीम रायपुर शहर में ही अपना काम करेगी पंचायत से जुड़े हुए सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाएगी साथ ही प्रदेश की जो टीम है वह प्रदेश स्तर पर काम करेगी जल्द ही पूरे प्रदेश से प्रतिनिधि सिंधी पंचायत की युवा विंग में शामिल किए जाएंगे नई टीम को जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी ने उम्मीद जताई की वो उनकी व समाज की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे