संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
बिहान संयुक्त कैडर किया धरना प्रदर्शन काफी संख्या में रही महिलाएं शामिल :- प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिका वैष्णो
रायपुर :- अपनी विभिन मांगों को लेकर पिछले 1 तारिक से बैठे है धरना स्थल पर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन धरना से स्थल मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए निकली थी महिलायें पुलिस ने बेरिकेट लगा कर रोका अपनी विभिन मांगो को लेकर आज करेगी कलेक्टर से मुलाकात मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी कलेक्टर ऑफिस में एसडीएम से बिहान की प्रतिनिधिमंडल को प्रशासनिक अधिकारी मौजूद टूटा में उन्होंने मुलाकात चर्चा की आज 11:00 बजे कलेक्टर से करेगी मुलाकात आप लोगों की मांग को चर्चा कर मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय निश्चित किया जाएगा इस भरोसे से रायपुर धरना स्थल नया में दो तहसीलदार मौजूद थे और सीएसपी की पहल पर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रशासनिक और मुख्यमंत्री पर भरोसा करते हुए विहान की बहनों ने 2 दिन के लिए धन्ना को विराम किया है यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक और संतोषजनक मांगों को पूरा किए जाने की 15 अगस्त को मुख्यमंत्री बिहान बहनों का तोहफा देते हैं तो यह जो धरना स्थगित कर दिया जाएगा अभी 2 दिन के लिए धरना विराम किया है प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिका वैष्णो ने यह अपनी विहान बहनों को संबोधित करते हुए बताया।