11 वादों में से पहले वादा 17 दिन के अंदर किया पूरा :- महेश दरयानी
सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- आज दिनांक 20.3.24 शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन संत शिरोमणि संत युधिष्ठिर लाल जी के हाथों से किया जाएगा ज्ञात रहे की प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी जी के घोषणा पत्र में पहला वादा प्रदेश कार्यालय का था जिसे कि कल संत शिरोमणि युधिष्ठिर लाल जी के करकमलों से उद्घाटन करके पूरा किया जाएगा सिंधी समाज के सभी मुखी साहेब व पंचगणों संस्था प्रमुख व सभी समाज सेवियों से निवेदन है कि इस आयोजन में आकर शामिल होंगे और इसके साक्षी बनेंगे ये जानकारी प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी व प्रदेश प्रवक्ता सुभाष बजाज ने यह जानकारी दी
कल दिनाक 20/03/2024
दिन बुधवार
समय शाम 4 बजे
स्थान राजधानी चैम्बर तेलीबांधा