सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा चेट्रीचंड्र की पूर्व संध्या पर चंड्र की रात का अयोजन किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी व प्रवक्ता सुभाष बजाज ने बताया कि इस वर्ष के मुख्य आयोजन में चन्ड्र की रात सात अप्रैल को बीटीआई ग्राउंड में मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत स्टार सिंगर मोहित लालवानी की प्रस्तुति जिनकी खासियत है सिंधी संस्कृति के साथ साथ नए समय के गानों का सिंधी भाषा में समावेश व प्रस्तुतिकरण उनके साथ मुम्बई के नृत्य कलाकारों का एक ग्रुप भी अपनी प्रस्तुति देगा साथ ही कमेडियन कलाकार भी प्रस्तुति देंगे व अमित उदासी का डांस ग्रुप भी आकर्षण का केंद्र होगा आगे विज्ञप्ति में रमेश मिरघानी व कैलाश खेमानी ने बताया की इस वर्ष का विशेष आकर्षण यह रहेगा कि बीटीआई ग्राउंड में छोटे बच्चों के लिए झूले व अन्य गेम जोन की व्यवस्था भी रहेगी इसके साथ ही साथ मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा सेवा के अंतर्गत बीपी शुगर व अन्य रूटीन बीमारियों का चेकअप वहां पर किया जाएगा ताकि समाज जनों को चिकित्सा का लाभ भी प्राप्त हो सके और साथ ही इस वर्ष यह खासियत भी रहेगी कि सिंधी व्यंजनों के स्टाल अलग से लगाए जाएंगे इसके अलावा लोगों की पसंद व रुचि को ध्यान में रखते हुए अन्य व्यंजनों के स्टाल भी वहां पर रहेंगे साथ ही अनेक तरह के रंगारंग आयोजन भी वहां पर किए जाएंगे आयोजन को सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति बनाई गई है जिसमें मुख्य रूप से रमेश मिरघानी कैलाश खेमानी महेश रोहरा बलराम आहूजा नत्थू लाल धनवानी महेश आहूजा सुभाष बजाज विकास रूपरेला अनिल लाहौरी महेश आहूजा जितेंद्र शादीजा महेश चंदवानी सागर दुल्हानी ज्ञानू उदासी विक्की लोहाना राजेश वाधवानी विजय छत्रि राजेंद्र खटवानी राजकुमार पंजवानी नरेश संतवानी नरसा लालवानी गौरव मंधानी गिरीश लहेजा मोहन होतवानी राजा जेठानी संजय अमरानी महेश छाबड़ा विजय शादीजा मोनू आहूजा अमर चदनानी जीतू नेभवानी राजू चदनानी विकास तनवानी आदि सदस्यगण अयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं