हर घर झूलेलाल अभियान की शुरुआत :- मोनु आहूजा
महंत सतगुरु श्री अंनतपूरी गोस्वामी जी ने किया भगवान झूलेलाल जी के फोटोफ्रेम का विमोचन
सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- सिंधी समाज चेट्रीचंड्र पर परम्परागत रूप से अपने आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाता है इस दिन भोग भंडारा प्रसाद व शर्बत का वितरण के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है समाज इस अवसर अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करता है इसी कड़ी में समाज सेवक मोनू आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रेल से हर घर झूलेलाल अभियान की शुरुआत की गई है उन्होंने बताया कि कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज के नागरिकों को भगवान श्री झूलेलाल जी के फोटोफ्रेम का वितरण किया जाएगा जिसका विमोचन महंत सतगुरु श्री अंनतपूरी गोस्वामी जी ने किया। इस दौरान महंत सतगुरु श्री अंनतपूरी गोस्वामी जी ने अपने आर्शीवचन में कहा चेट्रीचंड्र के अवसर पर सभी समाज के लोग अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना करते हैं और भगवान झूलेलाल जी के फोटोफ्रेम वितरण का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज के सभी नागरिक अपने घर-दुकान के पूजा स्थल पर भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा स्थापित कर रोज उनकी पूजा अर्चना करें और साथ में ही समाज की नई पीढ़ी भी अपनी सिंधु संस्कृति से जुड़े रहे इन्ही शुभकामनाओं के साथ बधाई भी प्रेषित की।