Welcome to SAGAR NEWS 24   Click to listen highlighted text! Welcome to SAGAR NEWS 24

संवाददाता सागर बत्रा रायपुर

रायपुर :- थाना कबीर नगर एवं खमतराई क्षेत्रांतर्गत स्थित ए.टी.एम. बूथ में प्रार्थियों को बनाये थे अपना शिकार आरोपियान ए.टी.एम. बूथ में मदद करने के नाम पर प्रार्थियों का ए.टी.एम. पिन देखकर बदल देते है उनका ए.टी.एम. कार्ड आरोपियान अधिकांशतः बुजुर्गों एवं महिलाओं जिन्हें ए.टी.एम. कार्ड का उपयोग अच्छे से करना नही आता है,ऐसे लोगों को बनाते है अपना शिकार आरोपियान शहर के बाहर व बिना गार्ड के ए.टी.एम. बूथों को चुनकर बूथ अंदर उपस्थित लोगों को बनाते है अपना निशाना सभी आरोपियान है मूलतः नवादा बिहार के निवासी,जो वर्तमान में रह रहे थे दिल्ली में आरोपियान देशभर के अलग-अलग राज्यों पश्चिम बंगाल, उड़ीसा,राजस्थान,गुजरात,आंध्र प्रदेश, कर्नाटक,महाराष्ट्र,तमिलनाडू,उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी घुम-घुम कर इसी तरीका वारदात के आधार पर दिये है ठगी की कई घटनाओं को अंजाम जिनमें आरोपियों की अभी तक नही हुई है पहचान व गिरफ्तारी आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के कुल 31 नग ए.टी.एम. कार्ड,नगदी 27,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त बेलेनो कार क्रमांक जे एच/01/ई जेड/6614 को किया गया है जप्त जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 10,00,000/- रूपये आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 79/2023 धारा 420, 34 भादवि. एवं थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 325/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध। गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में संबंधित राज्यों की पुलिस से जानकारी साझा कर की जा रही है अग्रिम कार्यवाही।

विवरण – प्रार्थी विजय चौधरी ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हीरापुर कबीर नगर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 30.03.2023 को श्रीराम चौक स्थित एस.बी.आई. ए.टी.एम में जाकर पैसे निकाल रहा था, कि इसी दौरान तीन व्यक्ति ए.टी.एम के अंदर आए और प्रार्थी से कहे की आपका ट्रांजैक्शन कैन्सल नहीं हुआ है, ट्रांजैक्शन कैंसल करने के लिये ए.टी.एम. कार्ड डालकर पर्ची निकालो कहीं आपका पैसा कट तो नहीं गया है, तब प्रार्थी ए.टी.एम. कार्ड डाला एवं मशीन में पासवर्ड डालकर पर्ची निकाला,इस प्रक्रीया के दौरान वो तीनों व्यक्ति प्रार्थी को देखे थे प्रार्थी ने पर्ची निकाल कर जब चेक किया तो उसका पैसा नहीं कटा था, इसी बीच उन व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी के ए.टी.एम. कार्ड को निकालकर प्रार्थी को दिया गया जिसके बाद प्रार्थी अपने ए.टी.एम. कार्ड को लेकर घर चला गया, कुछ समय पश्चात् प्रार्थी को पता चला कि उसके ए.टी.एम. कार्ड को बदल दिया गया है तथा उसके बैंक खाते से 82,000/- रूपये निकाल लिए गये हैं इस प्रकार उक्त अज्ञात तीन व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के साथ धोखधड़ी कर 82,000/- रूपये की ठगी किये थे जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 79/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया इसी प्रकार थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रावांभाठा बंजारी मंदिर के पास स्थित यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया ए.टी.एम. बूथ में प्रार्थी बी.आर. पोयाम के ए.टी.एम. कार्ड को बदलकर अज्ञात आरोपियों द्वारा 80,000/- रूपये उसके बैंक खाता से निकालकर ठगी किया गया था जिस पर अज्ञात अरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 325/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल,नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक शमयंक गुर्जर (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा,प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कबीर नगर को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थलों का निरीक्षण करने के साथ ही ए.टी.एम. बूथों के अंदर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करते हुए अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। सी.सी.टी.व्ही.कैमरों के फुटेजो के अवलोकन व तकनीकी विश्लेषण सहित अन्य प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अंततः आरोपियों को दिल्ली एवं नोएडा में लोकेट किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की 05 सदस्यीय टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली पहंुच कर लगातार कैम्प कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी,इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी आयुष को नोएडा में लोकेट करने में सफलता मिली जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नोएडा के पंचशील ग्रीन 02 अपार्टमेंट से आयुष को पकड़ा गया प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आयुष द्वारा अपने अन्य साथी विपिन कुमार एवं अपने वाहन चालक रजनीश कुमार के साथ मिलकर ठगी की उक्त दोनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी विपिन कुमार एवं रजनीश कुमार की भी पतासाजी कर पकड़ा गया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उनके द्वारा ठगी उक्त घटनाओं को कारित करने के अलावा देशभर के अलग-अलग राज्यों पश्चिम बंगाल,उड़ीसा, राजस्थान,गुजरात,आंध्र प्रदेश, कर्नाटक महाराष्ट्र तमिलनाडू उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी घुम-घुम कर इसी तरीका वारदात के आधार पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देना बताया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के कुल 31 नग ए.टी.एम.कार्ड,नगदी 27,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त बेलेनो कार क्रमांक जे एच/01/ई जेड/6614 जुमला कीमती लगभग 10,00,000/- रूपये जप्त किया गया है आरोपियों को अब तक उक्त किसी भी राज्यों की पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है रायपुर पुलिस द्वारा उक्त राज्यों की पुलिस से गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में जानकारी साझा कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी तरीका वारदात आरोपियान ठगी की घटनाओं को अंजाम देने हेतु अधिकांशतः ऐसे ए.टी.एम. बूथ को चुनते है, जो भीड़-भाड़ वाले स्थान से बाहर हो एवं जिनमें कोई गार्ड ना हो इसके साथ ही आरोपियान ऐसे बुजुर्गो एवं महिलाओं को अपना शिकार बनाते है, जिन्हें अच्छे से ए.टी.एम. मशीन से रकम निकालना नहीं आता है। आरोपियान ऐसे लोगों की मदद करने के बहाने उनका पिन नंबर देख लेते है तथा मौका पाकर अपने शिकार का ए.टी.एम. कार्ड को बदलकर अपने पास रखें संबंधित बैंक के ए.टी.एम. कार्ड को उन्हें थमा देते है।

गिरफ्तार आरोपी

01.आयूष कुमार पिता अनमोल सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम दौलतपुरा पोस्ट छोटीपाली थाना सीतामढ़ी नवादा बिहार। हाल पता पंचशील ग्रीन 02 रूम 01 फ्लोर 25 ब्लॉक ए-3 नोएडा उत्तर प्रदेश।

  1. विपिन कुमार पिता जनकधारी उम्र 32 साल निवासी ग्राम सुजालपुर पोस्ट ढ़ोलीसकरा थाना सकरा मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता 133 पूजा मसाला गोविंदपुरी कालकाजी न्यू दिल्ली।
  2. रजनीश कुमार पिता अशोक कुमार शर्मा उम्र 29 साल निवासी दौलतपुरा थाना सीतामढ़ी जिला नवादा बिहार। हाल पता पंचशील ग्रीन 02 रूम 01 फ्लोर 25 ब्लॉक ए-3 नोएडा उत्तर प्रदेश

कार्यवाही में निरीक्षक सोनल ग्वाला थाना प्रभारी खमतराई, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गौरव तिवारी, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, अनुप मिश्रा, आर. सुरेश देशमुख, धनंजय गोस्वामी, बीरेन्द्र बहादुर, जसवंत सोनी, प्रमोद बेहरा, नितेश राजपूत एवं महिपाल सिंह ठाकुर तथा थाना कबीर नगर से सउनि गौरी शंकर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

file:///C:/Users/Administrator/Documents/Wondershare%20Filmora/Output/ADD.jpg.html
SAGAR BATRA

By SAGAR BATRA

सागर बत्रा संपादक सागर न्यूज़ 24 मोबाइल नंबर :- 9131216133

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!