Welcome to SAGAR NEWS 24   Click to listen highlighted text! Welcome to SAGAR NEWS 24

संवाददाता रवीना सूर्यवंशी

महासमुंद :- पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ गांजा पर महासमुन्द पुलिस की लगातार कार्यवाही थाना सिंघोडा में ट्रक में 1 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 01 अन्तर्राजीय आरोपी गिरफतार आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए कबाड़ पुट्ठा (कार्टून) के नीचे छिपाकर ले जा रहे था गांजा एक ashok Leyland ट्रक एवं में 1 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजा की कीमत लगभग 32 लाख रूपये सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की संयुक्त कार्यवाही छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ,अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था कि पुलिस अधीक्षक महासमुन्द को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक ashok Leyeand ट्रक में ओडिशा से महासमुन्द छत्तीसगढ़ होते हुये महाराष्ट्र की ओर जाना वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा थाना सिंघोडा पुलिस टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगड ओडिशा़ की तरफ से 01 ashok Leyland ट्रक क्रमांक MH 45 AF 2723 महासमुन्द की ओर आ रही थी उक्त वाहन ट्रक को एन.एच. 53 रोड दिनेश ढाबा के पास घेराबंदी कर रोका गया। जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) अमरनाथ मालवे पिता अभिमन्यु मालवे उम्र 40 वर्ष सा. वार्ड न. 17 दिल्ली रोड पेट्रोल पंप शिव कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर लुधियाना थाना धावा जिला लुधियाना,पंजाब हाल अपलोज थाना सालवार बस्ती जिला सोलापुर महाराष्ट्र का होना बताये जिससे ओड़िशा आने का कारण व वाहन में क्या लोड है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा और बताया कि ट्रक में कबाड़ी पुट्ठा (कार्टून) लोड है जवाबो में विभिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन में ट्रक के पीछे ट्रॉली में भरी कार्टून को हटाकर देखने पर चार प्लास्टिक बोरी मिला। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला कुल 04 प्लास्टिक बोरीयों में 25/25 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 100 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 2000000 रूपये तथा एक ashok Leyland ट्रक कीमती 1200000 रूपये कुल जुमला कीमती 3200000 रूपये को वाहन सहित जप्त किया गया आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र व पंजाब ले जाना बताये आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही किया जा रहा है।

file:///C:/Users/Administrator/Documents/Wondershare%20Filmora/Output/ADD.jpg.html
SAGAR BATRA

By SAGAR BATRA

सागर बत्रा संपादक सागर न्यूज़ 24 मोबाइल नंबर :- 9131216133

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!