Welcome to SAGAR NEWS 24   Click to listen highlighted text! Welcome to SAGAR NEWS 24

संवाददाता रवीना सूर्यवंशी

बसना :- जप्त -टाटा सुमो क्रमांक CG04 HB 5993 किमती करीबन 3,00,000 रूपये गिरफ्तार आरोपी- सम्पत भोई पिता करूण भोई उम्र 25 साल साकिन परसकोल थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0

घटनास्थल= ग्राम तोषगावं लाधी तालाब किनारे

विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.01.2023 को प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.01.2023 को रात्रि करीब 10.00 बजे अपने वाहन टाटा सोमो क्रं0 CG 04 HB 5993 को घर के बाजु में लाधी तालाब किनारे खडा कर रखा था दिनांक 04.01.2023 को सुबह 05.00 बजे उठा तो देखा कि मेरा टाटा सुमो वाहन जहां पर खडा किया था वहां पर नहीं था जिसका आस पास पता तलाश किया कहीं पता नहीं चला प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध क्रमांक 33/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान लगातार अज्ञात चोर व चोरी गये मशरूका का पता तलाश किया जाता रहा इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम परसकोल का सम्पत भोई पिता करूणा भोई नामक व्यक्ति दिनांक घटना को अपने साथी सुखरू सतनामी साकिन निलजीपथरा उडिसा के साथ ग्राम तोषगांव में देखा गया था जिस पर संदेही सम्पत भोई के सकुनत पर दबिश देकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर दोनों मिलकर दिनांक घटना 03.01.2023 को वाहन टाटा सुमो को चोरी करना स्वीकार किया जिस पर मौके पर संदेही का मेमोरण्डम लिया गया जिसके आधार पर चोरी गये वाहन को ग्राम निलजीपथरा उडिसा से बरामद कर जप्त किया गया व अन्य आरोपी सुखरू सतनामी के सकुनत जाकर दबिश दिये जो सकुनत से में उपस्थित नहीं मिला आरोपी सम्पत भोई पिता करूण भोई उम्र 25 साल साकिन परसकोल थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0 द्वारा अपने साथी सुखरू सतनामी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी सम्पत भोई को आज दिनांक 04.04.2023 के विधिवत गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया।

file:///C:/Users/Administrator/Documents/Wondershare%20Filmora/Output/ADD.jpg.html
SAGAR BATRA

By SAGAR BATRA

सागर बत्रा संपादक सागर न्यूज़ 24 मोबाइल नंबर :- 9131216133

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!