सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- राजधानी की सामाजिक संस्था बढ़ते कदम द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में राजधानी में रक्तदान शिविर का विशाल आयोजन किया गया बढ़ते कदम संस्था द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में दिनांक 31 दिसम्बर को तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया दिनांक 1 जनवरी को भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन झूलेलाल गार्डन में आयोजित किया गया दो दिवसीय शिविर में 141 लोगों ने रक्तदान किया शिविर में आये लोगों से हमारे संवाददाता सागर बत्रा ने बात की रक्तदाताओं ने कहा कि बढ़ते कदम संस्था एक सामाजिक संस्था है हर समाज को साथ लेकर चलती है वह जगह पर सेवा कार्य भी करती है।मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए विधायक पुरंदर मिश्रा भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती पटेल लोकेश कावड़िया भाई साहब मनोहर लाल उदासी छापरु पंचायत के मुखी आसन दास पिदवानी सुनील कुकरेजा।
रक्तदान में विशेष रहा
हर चौथी रक्तदाता महिला।अनेक लोगो ने प्रथम बार रक्तदान किया अनेक लोगो ने नववर्ष का शुभारंभ नेक कार्य से किया साधना प्लस न्यूज़ के ब्यूरो चीफ सागर बत्रा ने अपने पिताजी के जन्मदिन की खुशी में रक्तदान किया सतीश पमनानी ने अपने 50 वे जन्मदिन पर रक्तदान किया कई कपल ने एकसाथ रक्तदान किया