सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- आप सभी को बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिला स्कूटर रैली का आयोजन 1 अप्रैल 2024 को सिंधु पैलेस शंकर नगर से आरंभ की जाएगी सिंधी समाज की सभी पंचायत महिला मंडलों एवं सामाजिक संस्थाओं संस्थान एवं दरबारों एवं किटी पार्टी ग्रुप से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं महिला स्कूटर रैली का समय दोपहर 3:00 से सिंधु पैलेस शंकर नगर से आरंभ होगा समिति ने निवेदन किया है कि सभी अपनी-अपनी स्कूटर अपने साथ लावे अपने स्कूटर में अपनी संस्था या पंचायत या महिला मंडल या दरबारों का झंडा और बैनर लगाकर आवे एवं सभी महिला मंडलों से निवेदन है कि स्कूटर रैली के लिए व्हाइट ड्रेस व मल्टी कलर की चुन्नी पहन कर आवे। स्कूटर रैली का भव्य स्वागत तेलीबांधा गोवर्धन चौक कटोरा तलब लिली चौक एवं लाखे नगर।यह स्कूटर रैली चेटीचंड महोत्सव के उपलक्ष पर महिला विंग के द्वारा निकाली जाती है अतः आप सभी महिला अध्यक्षों एवं सिंधी समाज की महिलाओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर समाज की एकता प्रदर्शित करें।