सागर बत्रा रायपुर
जिए मुझे सिंध मा त घोरयां पेंजी जिंद
बेड़ो मुझे संतन सा गड पाणई तरंदो इंदौ जेको खटी आयो खैर सा होजमालो आदि गीतों से गुलजार हुआ बीटीआई
रायपुर :- पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा चेट्रीचंड्र की पूर्व संध्या पर चंड्र की रात का अयोजन किया गया जिसमे रॉक स्टार मोहित लालवानी ने अपनी प्रस्तुति से धूम मचा दी प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी व प्रवक्ता सुभाष बजाज ने बताया कि मोहित लालवानी के तराने जिए मुझे सिंध मा त घोरयां पेंजी जिंद बेड़ो मुझे संतन सा पाणई तरंदो इंदौ जेको खटी आयो खैर सा होजमालो ने चंड्र की रात में चार चांद लगा दिए इसके साथ अमित उदासी और साथियों की प्रस्तुति के साथ नागपुर मुंबई और कलकत्ता के डांस ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमे सभी समाजजन झूम उठे आयोजन की शुरुआत 108 आरती की थालियां से भगवान झूलेलाल की आरती से हुई जिसमें छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के सभी पदाधिकारी व महिला विंग की विशेष भूमिका रही आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए जिन्होंने उपस्थित समाज जनों को चेट्रीचंड्र महोत्सव व चंड्र की रात की बधाई देते हुए कहा कि सिंधी समाज एक पुरुशार्थी समाज है जिन्होंने विभाजन की त्रासदी को झेला और खाली हाथ ही उन्होंने अपने परिवार को स्थापित करने व अपनी रोजी-रोटी के लिए संघर्ष करते हुए आज इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है कि पूरे देश भर में व्यापारी समाज के रूप में सिंधी समाज को जाना जाता है और कहीं ना कहीं व्यापार के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था में सिंधी समाज का बहुत ही बड़ा योगदान रहता है सिंधी समाज का पुरुषार्थ पूरे देश में एक मिसाल के रूप में दिया जाता है मैं सिंधी समाज को पुनः चंड्र की रात व चेट्रीचंड्र महोत्सव की बधाई देते हुए यह उम्मीद करता हूं कि सिंधी समाज दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेगा आयोजन में बच्चों के गेम जोन का भी सिंधी समाज के बच्चों ने बड़ा लुत्फ उठाया व फूड जोन में भी युवाओं व महिलाओं का आकर्षण रहा आयोजन में बृजमोहन अग्रवाल उदय शदाणी अमर पारवानी महेश दरयानी महेश रोहरा रमेश मिरघानी सुभाष बजाज कैलाश खेमानी तनेश आहूजा अमित चिमनानी अनिल लाहौरी विकास रूपरेला गौरव मंधानी कैलाश बालानी विकास तनवानी विशाल राजानी सहित सिंधी समाज की समस्त पंचायतों के मुखीगण व समाजसेवियों की प्रमुख उपस्थिति रही