संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
टाटीबंध स्थित सतनामी पारा में स्वीकृत सतनामी समाज के भवन का भूमि पूजन हुआ संपन्न
राजपूत छात्रावास (महाराणा प्रताप छात्रावास) भवन कोटा के लिए स्वीकृत हॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन हुआ संपन्न
रायपुर :- संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय अपने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत निरन्त विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं की मांगों को भी दृष्टिगत् रखते हुए कार्य कर रहे हैं इसी क्रम में आज उन्होंने दो सामाजिक भवनों का भूमि पूजन कर समाज के लोगों को सौगातें प्रदान की हैं विधायक विकास उपाध्याय ने राजपूत छात्रावास (महाराणा प्रताप छात्रावास) भवन कोटा के लिए स्वीकृत हॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया तत्पश्चात् टाटीबंध स्थित सतनामी पारा में स्वीकृत सतनामी समाज के भवन का भूमि पूजन किया एवं सतनामी पारा व टाटीबंध बस्ती के रहवासियों से जनसंपर्क कर उनके स्वास्थ्य एवं कॉलोनी की स्वच्छता का जायजा लिया साथ ही आमजनमानस से सुझाव भी मांगे।