संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- इंडिया वॉइस न्यूज़ की रायपुर रिपोर्टर प्रभा साहू बनी छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ महिला बिंग की अध्यक्ष,रायपुर उत्तर विधायक एवं हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप जुनेजा ने प्रभा साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर कुलदीप जुनेजा ने कहा कि पत्रकार ही लोगों का मार्गदर्शन करतें हैं,मैं आशा करता हूँ आप समाज को सही जानकारी देंगी,समाज में जहाँ गलत हो उसका आप खुलासा करेंगी,इस अवसर पर उपस्थित लोगों में इंडिया वॉइस न्यूज़ के स्टेटहेड मनोज शुक्ला,कांग्रेस के इमरान शेख मानवाधिकार के प्रदेश मीडिया प्रभारी अफरोज ख्वाजा अजीम खान विजय चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।