*सागर बत्रा रायपुर*
रायपुर :- छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश दरयानी पहुंचे माँ श्री श्मशान काली मंदिर हवन आरती में शामिल होकर माता रानी से लिया आशीर्वाद छत्तीसगढ़ में हुए तकरीबन 17 साल के बाद सिंधी पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव जिसमें महेश दरयानी 83 वोट से विजय हुए महेश दरयानी सिंधी समाज के युवा नेता है मेहश दरयानी हमेशा सिंधी समाज के साथ तन मन धन के साथ खड़े रहते हैं नव निर्वाचन अध्यक्ष महेश दरयानी ने बताया ने बताया हमने 11 बिंदु पर चुनाव लड़ा ओर हमारा पहला उद्देश था समाज के लिए भवन और जो पिछले तकरीबन 17 वर्ष से समाज के लिए नही है बैठक के लिए ऑफिस नहीं था आज सबसे पहले ऑफिस की स्थापना हो चुकी है आगे दरयानी ने बताया की समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे।