Welcome to SAGAR NEWS 24   Click to listen highlighted text! Welcome to SAGAR NEWS 24

सागर बत्रा रायपुर

सिंधी समाज के सभी संतो ने देव भगवान झूलेलाल को सर्वोपरी माना प्रत्येक सिंधी को भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना जरूर करना चाहिए :- पूर्व विधायक श्रीचंद्र सुंदरानी

रायपुर :- धुमधाम से मनाया गया चंडजी रात सिन्धिन जो मेलो चेट्रीचंद्र महोत्सव के उपक्ष्य में चंडूजी रात मेले का आयोजन बी.टी.आई. ग्राउण्ड शंकर नगर में किया गया इस अवसर पर वरूण देव भगवान झुलेलाल जी के समक्ष मंत्रोचार,शंखनाद व ढोल बजाकर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की गयी सभी भक्तों के द्वारा वरूणदेव झुलेलाल जी की आरती की गयी तद्पश्चात संस्कृतिक कार्यक्रम पिंकी मयदासानी,मंजू आसुदानी द्वारा झुलेलाल जी के भजन की प्रस्तुति से संगीत संध्या का आरंभ हुआ कार्यक्रम में पूज्य शदाणी दरबार के नवम ज्योत पीठाधीश परम वंदनीय संत श्री युधिष्टिर लालजी एवं पुज्य गोदड़ीवाला धाम की महंत अम्मा मीरादेवी ने चेट्रीचंड महोत्सव की सभी को बधाई दी नागपुर से आये कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि के रूप में महापौर एजाज ढेबर कार्यक्रम में पहुंचे व सभी को बधाई दी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने विशाल जनसैलाब 25000 लोगों को संबोधित किया। जिसमें मुख्य रूप से उन्होंने कहा भगवान झूलेलाल जी का जन्म हिन्दु धर्म की रक्षा के लिए हुआ था। 11वीं सदी में मिरक शाह नाम का शासक हुआ करता था,वह जनता को शारिरिक यातनायें प्रताड़ित करता था। वह धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता था। तब सभी सिंधियों ने सिंधु नदी के तट पर इस मुश्किल से निकलने के लिए प्रार्थना की तब वरुण देव उदेरोलाल ने जलपति के रूप में मछली पर सवार होकर लोगों को दर्शन दिया व मिरक शाह को दंडित कर हिन्दु धर्म की रक्षा की इसलिए चेट्रीचंड्र पर्व मनाया जाता है इसके अलावा उन्होंने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कराये गये उत्तराखंड में केदारनाथ धाम, वाराणसी में विश्वनाथ कारीडोर, उज्जैन में महाकाल कारीडोर, 400 साल पुराना मामला अयोध्या प्रभु श्रीराम रामलला मंदिर निर्माण की सभी की जानकारी दी पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि हिन्द व सिंध के जितने महान संत हुए जैसे संत शदाराम साहेब,गोदड़ीवाले संतबाबा हरदासराम साहेब, ब्रम्हस्वरूप संत बाबा गेलाराम साहेब, संत कंवरराम साहेब,संत वसणघोट, संत सतरामदास साहेब,संत जुगतराम साहेब,संत आसूदाराम साहेब,संत गुलाबबाबा,संत दिवानकरमचंद साहेब,संतबाबा गरीबदास साहेब, जय समाधि वाले संत,संत प्रेमप्रकाश साहेब,संत गुरूमुख दास साहेब व अन्य सभी संतों ने वरुण देव भगवान झुलेलाल को सर्वोपरी माना व संदेश दिया कि प्रत्येक सिंधीयों को भगवान झूलेलाल की उपासना व पूजा अर्चाना जरूर करनी चाहिये सभी भक्तों ने रात को 12 बजे केक काटकर भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव मनाया और मेले का आनंद उठाया कार्यक्रम मध्य रात्रि तक चलता रहा व छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग द्वारा जयस्तंभ चौक पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया युवा विंग पंचायत के इस मंच पर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर,संसदीय सचिव विकास उपाध्याय,विधायक कुलदीप जुनेजा,भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने भी शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया वहीं छ.ग. सिंधी प्रदेश पंचायत के अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने मुख्यमंत्री से सिंधी समाज भवन के लिए 5 एकड़ भूमि की मांग की जिसे मुख्यमंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार किया और यह कहा कि जितनी ज्यादा में ज्यादा भूमि होगी छ.ग. सिंधी प्रदेश पंचायत को भूमि दी जायेगी। ये जानकारी , रमेश मिरघानी ,पवन प्रीतवानी, राजेश वासवानी,इंदर डोडवानी, ने दी ।

file:///C:/Users/Administrator/Documents/Wondershare%20Filmora/Output/ADD.jpg.html
SAGAR BATRA

By SAGAR BATRA

सागर बत्रा संपादक सागर न्यूज़ 24 मोबाइल नंबर :- 9131216133

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!