Welcome to SAGAR NEWS 24   Click to listen highlighted text! Welcome to SAGAR NEWS 24

सागर बत्रा रायपुर

छत्तीसगढ़ चेम्बर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स सीजी चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में जीएसटी कार्यशाला का आयोजन

रायपुर :- भारत सरकार के वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग द्वारा क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति (RDTCA) के सदस्य नियुक्त किये जाने पर अमर पारवानी एवं भरत बजाज हुए सम्मानित.छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी महामंत्री अजय भसीन,कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी विक्रम सिंहदेव राम मंधान एवं कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी महामंत्री सुरिन्दर सिंह कोषाध्यक्ष ने बताया कि जीएसटी प्रावधानों एवं नियमों में हो रहे बदलाव सहित व्यापारियों में व्याप्त जीएसटी से सम्बंधित शंकाओं को दूर करने हेतु आज दिनांक 26–05–2025 को चेम्बर भवन में जीएसटी कार्यशाला “संगोष्ठी,सम्मलेन परिसंवाद” का आयोजन किया गया भारत सरकार के वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग द्वारा क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति (RDTCA) के सदस्य नियुक्त किये जाने पर अमर पारवानी जी एवं भरत बजाज का सम्मान किया गया कार्यशाला में जीएसटी एक्सपर्टों द्वारा व्यापरियों के सवालों शंकाओं का समाधान किया गया जीएसटी एक्सपर्टों में सी.एस.सतीश तवनिया सीए जितेन्द्र खनुजा,मुकेश मोटवानी साक्षी गोपाल अग्रवाल एवं किशोर बरडिया ने कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपनी उपस्थिति दी चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने ने बैठक में उपस्थित व्यापारी तथा व्यापारिक संघों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए जीएसटी से संबंधित प्रावधानों नियमो तथा कानूनों के प्रति जागरूक किया पारवानी ने कहा कि जीएसटी लागू होने के पश्चात् जीएसटी से संबंधित प्रावधानों एवं नियमों में अनवरत बदलाव हो रहे हैं जिसके करण व्यापारियों की परेशानियाँ बढती जा रही है जहाँ एक ओर इज ऑफ डूइंग बिजनेस का स्लोगन राष्ट्रिय स्तर पर छाया हुआ है उसके इतर आज व्यापार करना और टैक्स रेट को समझना बहुत ही मुश्किल हो चला है जो व्यापर और उद्योग जगत के विकास की वास्तविकता को दर्शाती है पारवानी ने आगे कहा कि व्यापारिक हितों के लिए प्रतिबद्ध चेंबर,लगातार जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन करती आ रही है साथ ही जीएसटी के सम्बंध में सुझावों और सुधारों को लेकर राज्य और केंद्र स्तर पर भी सदैव प्रयासरत रहा है उदाहरणतः जीएसटी के संबंध में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर परिभाषित हो बैठक में ईवेय बिल,इनवॉइस,कंपलाइनसेस बर्डन जीएसटी विभाग द्वारा 16 मई से चलाए गए अभियान, 2000 के नोटो को लेकर आर बी आई द्वारा जारी निर्देश, एक देश एक कर “सायकल और स्टेशनरी के सामानों उसके पार्ट्स में लगने वाले टैक्स दर में भिन्नता” आदि पर प्रकाश डाला गया। व्यापारियों को फेक इनवॉइस से होने वाली परेशानी संबंधी जानकारियां दी गई मुकेश मोटवानी द्वारा बताया गया की किस तरह से व्यापारियों को हो रहे टेक्निकल परेशानियों को सरकार के सामने रखा जाता है मुकेश मोटवानी जी ने लीगल और टेक्निकल टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया जो निःस्वार्थ रूप से व्यापारिक हित में अपना योगदान दे रहे हैं जीएसटी में रोज नए-नए प्रावधान आते हैं जिसके कारण व्यापारियों में भ्रम व्याप्त रहता है जिसे टीम के द्वारा उसका समाधान किया जाता है और उक्त प्रावधानों पर चेंबर द्वारा लगातार पत्र व्यवहार संबंधित विभाग को किया जाता है ताकि व्यापारियों में कंप्लायंस कम रहे जीएसटी कंसलटेंट सतीश तवानिया ने जीएसटी में हुए नवीन संशोधन एवं अन्य व्यवहारिक पहलुओं से अवगत कराया जितेन्द्र सिंह खनुजा ने इनपुट टैक्स क्रेडिट से सम्बंधित प्रावधान एवं समस्याओं के समाधान पर प्रकश डाला तथा सिमलेस फ्लोऑफ क्रेडिट, जीएसटी R1,3B इत्यादि पर विस्तृत रूप से व्यापारियों को जानकारी प्रदान की चेंबर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि चेंबर अध्यक्ष एवं कैट सीजी चेप्टर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं चेंबर सलाहकार भरत बजाज को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग द्वारा क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति (RDTCA) का सदस्य नियुक्त किया गया है जो हमारे और समस्त व्यापर जगत के लिए गर्व की बात है कार्यक्रम में नवनियुक्त एसोसिएशन अध्यक्ष एवं टीम जिसमे :- रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता एवं टीम,रायपुर होलसेल फुटवेयर एसोसिएशन अध्यक्ष तनेश आहूजा रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष अजंत अग्रवाल छत्तीसगढ़ कंप्यूटर एवं मिडिया डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष अविनाश माखीजा एवं टीम को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया जीएसटी कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तर काल में व्यापारियों ने अपनी जीएसटी से सम्बंधित समस्याओं को चेंबर जीएसटी टेक्नीकल एवं लीगल टीम के समक्ष रखा,जिसका टीम के सदस्य सी.एस.सतीश तवनिया सीए जितेन्द्र खनुजा मुकेश मोटवानी साक्षी गोपाल अग्रवाल एवं किशोर बरडिया ने समाधान दिया प्रदेश चेंबर कोषाध्यक्ष उत्तम चंद जैन गोलछा ने समस्त चेंबर विंग्स,जीएसटी लीगल टेक्नीकल टीम,कैट पदाधिकारी एवं उपस्थित समस्त व्यापारिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन प्रदेश चेंबर महामंत्री अजय भसीन ने किया तथा कार्यक्रम के संयोजक मुकेश मोटवानी रहे पहली बार जीएसटी कार्यशाला का लाइव प्रसारण फेसबुक एवं यूट्यूब में किया गया ताकि प्रदेश भर के व्यापारियों इस कार्यशाला का लाभ उठा सकें ।

file:///C:/Users/Administrator/Documents/Wondershare%20Filmora/Output/ADD.jpg.html
SAGAR BATRA

By SAGAR BATRA

सागर बत्रा संपादक सागर न्यूज़ 24 मोबाइल नंबर :- 9131216133

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!