सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि श्री श्याम मासिक एकादशी निशान यात्रा गुढ़ियारी रायपुर छ.ग.द्वारा प्रत्येक महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी को निशुल्क निशान यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली जाती है । 20 मार्च को सुबह 6:30 बजे 30 वी श्याम निशान यात्रा निकली जा रही है जिसमें आप सभी सपरिवार इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं। श्री श्याम निशान यात्रा गुढ़ियारी हनुमान मंदिर से लेकर श्याम बाबा मंदिर तक निकल जाती है निवेदक :- श्री श्याम मासिक एकादशी निशान यात्रा गुढ़ियारी रायपुर छ.ग. (निशान यात्रा पूर्णता निशुल्क है स्वैच्छिक सहयोग स्वीकार) निशान की व्यवस्था आयोजक मंडल द्वारा की गई है निशान यात्रा निःशुल्क किंतु रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है एक विशेष अनुरोध नाम वह नंबर ग्रुप में ना डाले अर्थात श्याम प्रेमी/ भक्तगण निशान (ध्वजा) उठाना चाहते हो अपने नाम पता एवं मोबाइल नंबर के साथ व्हाट्सएप अवश्य करें – 81098 98199 (पल्लव), 7879359100 (सुमित), 8889909000 (प्रीति अभिषेक अग्रवाल) यात्रा प्राचीन हनुमान मंदिर गुढ़ियारी से खाटू श्याम मंदिर समता कॉलोनी जाएगी।
श्याम निशान यात्रा में घोड़ी बग्गा धुमाल डीजे आदि शामिल रहेंगे
आयोजक :- करने वाले श्याम -करवाने वाले श्याम