सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर के मुखी अजय जयसिंघानी ने बताया कि कई लोगों को सरकारी सुविधाओं की जानकारी नही होती या लेने का तरीका पता नही होता इस वजह से वे इन सुविधाओं का लाभ नही ले पाते। इसलिये पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर द्वारा जनमानस की मदद करने हेतु वृहद एवं सुव्यवस्थित सरकारी सुविधा मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पूरे रायपुर से सर्वसमाज के लोग लाभ प्राप्त कर सकते हैं सरकारी एवं ऑपरेटर चार्जेस लगेंगे निम्नलिखित सुविधाएं मिलेंगी (नया/नवीनीकरण/संशोधन) 1. मूल निवासी प्रमाण पत्र 2.महतारी वंदन योजना 3.पैन कार्ड 4.आधार कार्ड 5.आयुष्मान कार्ड 6. राशन कार्ड APL 7,वोटर आई. डी.8. विधवा पेंशन योजना 9. पीएम दुर्घटना बीमा योजना 10. पीएम जीवन बीमा योजना 11. विश्वकर्मा योजना 12. आत्मानंद स्कूल एडमिशन प्रोसेस,13. प्रॉपर्टी टैक्स 14. पासपोर्ट 15. ड्राइविंग लाइसेंस नि. लि. डॉक्युमेंट्स अपने साथ लाने हैं। 1. फ़ोटो 2. बैंक पास बुक 3.आधार कार्ड 4. राशन कार्ड 5.बर्थ सर्टिफिकेट या मार्कशीट दिन रविवार 11 फरवरी समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे स्थान संत बाबा आसूदाराम सत्संग भवन झूलेलाल चौक महावीर नगर रायपुर पंचायत के मुखिया ने अपील की है कृपया अपने व अपने परिवार के भले के लिए जरूर आएं सदैव आपकी सेवा में पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर