संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
तिल्दा :- राजू शर्मा किसान नेता जिला पंचायत सभापति ने आज ग्राम सरपोंगा मैं श्री मंगल धाम स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्वयं के रोजगार प्राप्त करने के लिए दोना पत्तल बनाने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन प्रदान किया इससे 15 महिलाएं समूह बनाकर दोना पत्तल बनाकर बिक्री करके आए कमाने का साधन देने के प्रति राजू शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किए हैं समूह के अध्यक्ष गंगा बाई वर्मा सचिव चंद्र वती यादव प्रभा साहू सुमन साहू सरस्वती साहू रामेश्वरी वर्मा खेमिन साहू शीला साहू संतोषी निषाद प्रभावती साहू खूब राम विष्णु साहू संतोष साहू राजाराम साहू मुकेश साहू सचिव मालती धुरू सरपंच दुर्गा वर्मा नवयुवक दुर्गा सेवा समिति सुभाष चौक के धुरू समाज के साहू समाज के वह गांव के प्रमुख बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जिला पंचायत राजू शर्मा के आगमन पर जोरदार भव्य स्वागत फूल मालाओं से किया राजू शर्मा द्वारा 1 ग्राम पंचायतों में गौठान समिति महिला स्व सहायता समूह को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करते हुए नमक मिर्ची आटा चक्की ऐसे अनेक उपकरण उपलब्ध करा रहे हैं जिससे तिल्दा विकासखंड के अनेक गांव में महिला स्वरोजगार की ओर आगे बढ़कर स्वयं अपने कार्य करके अपना परिवार का पालन पोषण करने में सक्षम हो रही है