संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनड्रा में सेठ बनारसी दास चैरिटेबल ट्रस्ट एवं महिंद्रा स्पंज आयरन सीएसआर मद से सामुदायिक भवन लगभग 2 करोड़ रूपए विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और कहा इस सामुदायिक भवन एवं कौशल विकास प्रशिक्षण भवन बनने से यहां के ग्राम वासियों को भवन का लाभ होगा यहां के युवाओं एवं महिलाओं के लिए प्रशिक्षण भवन बनने से रोजगार के अवसर मिलेंगे और सामुदायिक भवन बनने से यहां पर सामाजिक गतिविधियों का लाभ होगा साथ ही राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है और इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है और बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है कार्यक्रम मे समस्त क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया और विधायक का आभार जताया।