सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस का देश की जनता को नया कानून बनाकर मनमाने तरीके से लूटने का खतरनाक मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा कांग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं कभी राजीव गांधी के सलाहकार रहे आज राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा ने सरकार आने से पहले ही देश के मिडिल क्लास है जो मेहनत करके कमाते हैं उन पर मनमाना टैक्स लगाने और जनता की संपत्तियों को सरकारी तरीके से हड़पने की अपनी सोच को व्यक्त कर दिया है सैम पित्रोदा का कहना है कि वो माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी वो भी कांग्रेस का पंजा आपसे छीन लेगा। ऐसे खतरनाक इरादे रखने वाली पार्टी को जनता ही सबक सिखाएगी स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का मंत्र है वे आपसे छीन लेगा आपको लूट लेगा कांग्रेस का मंत्र है जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी जब तक आप जीवित रहेंगे कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी लेकिन जब आप जीवित नहीं रहेंगे तो इनहेरिटेंट टैक्स का बोझ आपके बच्चों पर लाद देगी जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी वो नहीं चाहते कि सामान्य भारतीय अपने बच्चों को अपनी जीवन भर की कमाई से अर्जित संपत्ति दें हमारा देश संस्कारों से संस्कृति से उपभोक्तावादी देश नहीं है। हम संरक्षित संवर्द्धन करने में विश्वास करते हैं संरक्षित करने में विश्वास करते हैं आज अगर हमारी प्रकृति बची है तो संस्कारों से बचा है हमारे यहां घर में बूढ़े मां-बाप होंगे दादा-दादी होंगे तो संभाल कर रखेंगी। खुद भी नहीं पहनेगी वो सोचती है कि मेरी पोती की शादी होगी तो उसे देगी नाती की शादी होगी कि उसे देगी। ये हमारे देश के लोगों का स्वभाव है वो गर्व करके जिंदगी जीने में यकीन करते हैं भारत के मूलभूत स्वभाव पर ये कांग्रेस पार्टी कड़ा प्रहार करने जा रही है स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जो अच्छे नेता थे वे कांग्रेस छोडकर जा चुके हें बचे लोग अपने आका को खुश करने के लिए देश की आम जनता की संपत्ति को लूटना चाहते हैं आपके बच्चों का हक आज ही लूट लेना चाहते हैं यह अभी की बात नहीं है जितने साल देश में कांग्रेस की सरकार रही जनता के हक का पैसा लूटा जाता रहा लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद आप लोगों के हक का पैसा आप लोगों पर खर्च हो रहा है स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में यह तय किया गया था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा आरक्षण होगा तो दलित आदिवासियों भाइयों के नाम पर होगा लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने इन महापुरुषों की परवाह नहीं की बाबा साहब अंबेडकर के शब्दों की परवाह नहीं की। कांग्रेस ने बहुत पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया इन लोगों ने धर्म के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षण की बात कही और ये भी कहा कि एससी एसटी और ओबीसी का जो कोटा है उसी में से कम करके धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाए 2009 में कांग्रेस ने यही इरादा भी जताया। 2014 के घोषणापत्र में भी कहा कि इसे नहीं छोड़ेंगे भाजपा सरकार आई तो हमने संविधान के विरुद्ध बाबा साहब के निर्णय के विरुद्ध जो निर्णय हुआ था उसके अनुसार कांग्रेस के निर्णय को उखाड़ फेंका और दलितों पिछड़ों को दिया।