*सागर बत्रा रायपुर*
रायपुर अंबिकापुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा विरासत कर संबंधी बयान पर कांग्रेस और इंडी गठबंधन को एक बार फिर आड़े हाथों लिया और आगाह किया है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह नया विरासत कानून लाएगी अगर भारत शक्तिशाली हो गया तो कुछ ताकतों का खेल बिगड़ जाएगा अगर भारत आत्मनिर्भर बन गया तो कुछ ताकतों की दुकान बंद हो जाएगी इसलिए वह भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं और इसलिए अब वह अमेरिका की तरफ रुख कर रहे हैं मोदी बुधवार को सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के अम्बिकापुर में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आहूत विशाल जनसभा के संबोधित कर रहे थे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि क्या वह पित्रोदा के बयान से सहमत हैं कांग्रेस अगर पित्रोदा की राय से इत्तेफाक नहीं रखती है तो उसे अपने घोषणा पत्र से इस मुद्दे को वापस लेना चाहिए मोदी ने कहा कि पित्रोदा का बयान कांग्रेस का मकसद साफ तौर पर जाहिर कर रहा है कि कांग्रेस देश की जनता की निजी संपत्ति का सर्वे कर निजी संपत्ति को सरकारी खजाने में डालना चाहती है और ‘देश के संसाधन पर सबसे पहला अधिकार माइनॉरिटी और उसमें भी मुस्लिम लोगों का है की मंशा को पूरी करते हुए इसका बँटवारा करना चाहती है जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में कहा था मोदी ने कहा कि पित्रोदा ने अमेरिकी कानून भारत में लागू करके देशवासियों की सम्पत्ति हड़पना चाहती है अब कांग्रेस या तो स्वीकार करे कि उसका मकसद वही है जो पित्रोदा ने कहा है या फिर देश से माफी मांगकर इस मुद्दे को अपने घोषणापत्र से वापस ले छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन कांग्रेस की इस बदनीयती को अच्छी तरह भाँप रही है और कांग्रेस दो टूक बता देगी कि देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार देश के गरीबों दलितों आदिवासियों और पिछड़े वर्ग का है मोदी ने कहा कि सरकार में आने पर कांग्रेस की सरकार माताओं-बहनों के सोना-चांदी का हिसाब करेगी और जाँच करेगी और फिर वह सम्पत्ति उनको बाँट देगी जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बाँटने की बात कह रही है घुसपैठियों को बाँटने की बात कह रही है अपनी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाना देशवासियों को कतई मंजूर नहीं होगा यह कांग्रेस की अर्बन नक्सली सोच है परिवारवादी लोगों ने देश के लोगों को लूटकर अपना आर्थिक साम्राज्य बना लिया है और अब उनकी नजर देशवासियों की सम्पत्ति पर पड़ गई है देश की सम्पत्ति को लूटना कांग्रेस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है प्रधानमंत्री मोदी ने पुरानी यादों को जनता-जनार्दन के साथ साझा करते हुए कहा कि भाजपा ने जब उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाया तो अंबिकापुर में लाल किला बनाया था कांग्रेस के ईको सिस्टम है जो आए दिन मोदी पर हमला करने के लिए जगह ढूंढते रहते हैं उस पूरी टोली ने हमला बोल दिया था कि ये लालकिला कैसे बनाया जा सकता है अभी तो प्रधानमंत्री का चुनाव बाकी है ये लाल किला का दृश्य बनाकर वहां से सभा होने पर तूफान मचा दिया था लेकिन सरगुजा और छत्तीसगढ़वासियों की सोच के कारण मोदी लाल किले तक पहुंचा और राष्ट्र को संदेश दिया और आज फिर अंबिकापुर क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांगने आया है मोदी ने कहा कि अभी कुछ महीने पहले मैंने आपसे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के भ्रष्टाचारी पंजे को हटाने आशीर्वाद मांगा था और आप लोगों ने इसका मान रखा और सरगुजा से भ्रष्टाचारी पंजे को साफ कर दिया आप लोगों के आशीर्वाद से सरगुजा आदिवासी समाज की संतान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ के सपनों को साकार कर रही है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बहुत तेजी के साथ काम कर रहे हैं उन्होंने कम समय में ही राकेट की गति से सरकार चलाई है किसानों को दी गई गारंटी को पूरा किया तेंदूपत्ता संग्राहकों को ज्यादा पैसा दे रहे हैं महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह से कांग्रेस के घोटालेबाजों पर एक्शन हो रहा है उसे पूरा देश देख रहा है जब हम विकसित भारत की बात करते हैं तो कांग्रेस और दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है इसलिए वह भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं ऐसी कांग्रेस सरकार जो आपस में ही लड़ती है घोटाले करती रही है मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास सत्ता की लालच में देश को तबाह करने का रहा है देश में आंतवाद फैला नक्सलवाद बढ़ा कांग्रेस के कुशासन और लापरवाही से देश बर्बाद होता गया भाजपा सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद पर कड़ी कार्रवाई कर रही है कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों का समर्थन कर रही है इतना ही नहीं जो लोग निर्दोषों को मारते हैं लोगों का जीना हराम करते हैं अगर वो मारे जाएँ तो ऐसे लोगों को शहीद बताते हैं अगर ऐसा करते हैं तो वे देश के शहीदों वीरों का अपमान करते हैं इसी कांग्रेस की एक बड़ी नेता आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाती हैं ऐसी ही करतूतों के कारण कांग्रेस देश का भरोसा खो चुकी है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप है जब संविधान बन रहा था तब काफी चर्चा विचारण के बाद देश के सभी विद्वानों ने डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर के नेतृत्व में यह तय किया गया कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा आरक्षण दलितों आदिवासियों के नाम पर होगा कांग्रेस ने कभी इन महापुरुषों बाबासाहेब आंबेडकर की परवाह नहीं की कांग्रेस ने कुछ बरस पहले आंध्रप्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया और उसके बाद देशभर में इसे लागू करने की योजना बनाई धर्म के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही साथ ही ये भी कहा कि एससी एसटी और ओबीसी का कोटा काट कर उसी आधार पर आरक्षण दिया जाए अपने 2009 के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने अपनी यही इरादा जताया 2014 के घोषणा पत्र में भी कांग्रेस ने साफ साफ कहा था कि इस मामले को वे कभी छोड़ेंगे नहीं धर्म के आधार पर आरक्षण देंगे अगर दलितों आदिवासियों का आरक्षण कट करना पड़े तो करेंगे मोदी ने कहा कि कई साल पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू किया था जब भाजपा की सरकार आई तो हमने संविधान और बाबासाहेब की भावना के विरुद्ध कांग्रेस ने जो निर्णय लिया था उसे खारिज किया दलितों आदिवासियों का आरक्षण वापस किया कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एक और पाप किया मुस्लिम समुदाय की जितनी भी जातियाँ है सबको उन्होंने ओबीसी कोटे में डालकर ओबीसी बना दिया जो हमारे देश के ओबीसी को लाभ मिलता वो कट गया ऐसा कर कांग्रेस ने सामाजिक न्याय भारत के सेक्युलरजियम की हत्या की वहाँ अपना यही मॉडल पूरे एससी एसटी ओबीसी का हक अपने वोट बैंक को देना चाहती है मोदी ने कहा कि कांग्रेस आपके आरक्षण को ही नहीं लूटना चाहती बल्कि उसके इरादे भी नेक नहीं है संविधान और सामाजिक न्याय भारत के सांप्रदायिकता के अनुरूप नहीं है आपके आरक्षण की रक्षा केवल भाजपा ही कर सकती है आप लोग मुझे शक्ति प्रदान करें ताकि मैं आपकी रक्षा कर सकूं कांग्रेस की नजर आपके आरक्षण पर ही नहीं बल्कि आपकी कमाई मकान दुकान खेत खलिहान ज्वेलरी पर भी है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा देश संस्कार संस्कृति में विश्वास रखता है भारत उपभोक्तावादी देश नही हैं हम संचय संवर्धन संरक्षित करने में विश्वास रखते हैं हमारे यहां घर के बुजुर्ग अपने बच्चों नाती पोतों के लिए रुपये गहने खुद उपयोग न कर जमा करके रखते हैं ये इस देश का स्वभाव है कांग्रेस भारत के मूलभूत चिंतन संस्कार पर कड़ा प्रहार कर रही है मोदी ने कहा कि कल उनके बयान पर कांग्रेस में बड़ा तूफान मच गया वह इसलिए कि उन्होंने कहा था कि अर्बन नक्सली शहरी माओवादियों ने कांग्रेस पर कब्जा कर लिया है तब कांग्रेस अमेरिका को खुश करने के लिए आपकी संपत्ति को लूटना चाहती है आपकी संतानो का हक लूट लेना चाहती है। जितने साल देश में कांग्रेस की सरकार रही आपका पैसा लूटा जाता रहा है लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद आपके हक का पैसा आप पर ही खर्च हो रहा है देश के लोगों को पक्का घर लाखों परिवारों को मुफ्त राशन 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है 4 जून के बाद 70 साल की आयु के हर बुजुर्ग के इलाज का खर्चा मोदी सरकार उठाएगी मोदी ने कहा कि सरगुजा के 1 लाख किसानों के खाते में सवा दो सौ करोड़ की राशि भेजी गई है 400 बसाहट वाले पिछड़ी कोरवा जन जातियों के लिए 24 करोड़ की पीएम जन मन योजना शुरू की गई है जिसमें घर पानी बिजली स्वास्थय शिक्षा के साथ ही कौशल विकास जैसी सुविधाएँ दी जा रही है दस वर्षो में भांति-भांति की चुनौतियों के बाद भी यहां रेल सड़क एयरपोर्ट मोबाइल टॉवर जैसी सेवाओं का लाभ मिला है गरीब आदिवासियों के कल्याण के लिए काम किया गया है। सरगुजा सरगजा अर्थात स्वर्ग की बेटी है यहाँ प्राकृतिक सौंदर्य कला संस्कृति के साथ बडे मंदिर भी है मोदी ने अपील की कि 7 मई को राष्ट्र निर्मांण लोकतंत्र और बच्चों की गारंटी के लिए मतदान जरूर करें।