सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जैसे सरगुजा संभाग में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का खाता नहीं खुला सुपड़ा साफ हो गया वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ में कांग्रेस खाता नहीं खुलना चाहिए पूरी 11 सीटें जिताकर मोदी को सौंपनी है यह कोई साधारण चुनाव नहीं है यह नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है मोदी देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हुए 24 घंटो में 18 घंटे गांव गरीब किसान युवा और महिलाओं की चिंता करते हुए काम करते हैं आज विश्व में देश की 140 करोड़ जनता का जो मान बढ़ा है वो मोदी जी की ही देन है मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन पर काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था 36 वादे जनता से किए पर पूरा एक भी नहीं किया भ्रष्टाचार के आरोप में इनके नेता और इनका साथ देने वाले अधिकारी जेल में बंद हैं छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही 100 दिनों में मोदी की गारंटी को पूरा करने लगे हैं 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई है किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस उनके खाते में हस्तांतरित कर दिया गया 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3,100 रूपए की दर से की गई महिलाओं को महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई है तेंदुपत्ता संग्राहकों को 5,500 प्रति मानक बोरा खरीदी की जाएगी साय सरकार में सारे काम सांय-सांय हो रहें हैं कांग्रेस पार्टी यह भ्रम फैला रही है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनते ही आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा परंतु मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा।