संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- श्रमिक दिवस के अवसर पर सर्व विभागीय अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा नियमितिकरण को लेकर आयोजित धरने को समर्थन देने नया रायपुर धरना स्थल पहुँचकर भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने समर्थन दिया इस दौरान कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए संजय श्रीवास्तव ने कहा कि साढ़े चार बाद भी नियमितिकरण को लेकर राज्य सरकार द्वारा अब तक कोई फ़ैसला नही लिया जाना इस बात का प्रमाण है कि सरकार नियमितिकरण को लेकर बिल्कुल गंभीर नही है सिर्फ़ कमेटी बना बनाकर प्रदेश के पाँच लाख पचास हजार से ज़्यादा अनियमित कर्मचारियों को अंधेरे में रखा गया है कर्मचारी पूरी तरह छलें गये है जबकि घोषणा पत्र में नियमितिकरण इस सरकार का मुख्य बिंदु था श्रीवास्तव ने कहा हज़ारों कर्मचारियों की छटनी कर उन्हें बेरोज़गार कर दिया गया आज भी कर्मचारी खून के आंसू रोने को मजबूर है उत्सव और अपनी ब्रांडिंगबाज़ी में तल्लीन राज्य की कांग्रेस सरकार की इस वादाखिलाफ़ी के ख़िलाफ़ भाजपा मज़बूती से सभी कर्मचारियों के साथ खड़ी है और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुँचाएगी।