सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत पूनम शूज गली मालवीय रोड के पास सट्टा संचालित करते सटोरिया अब्दुल हातिम पिता अब्दुल सलीम उम्र 33 साल पता कुकरी पारा सिराज अली का मकान थाना पुरानी बस्ती रायपुर (छ. ग.) को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से नगदी रकम 11,570/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर सटोरिया अब्दुल हातिम के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 322/23 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :- अब्दुल हातिम पिता अब्दुल सलीम उम्र 33 साल पता कुकरी पारा सिराज अली का मकान थाना पुरानी बस्ती रायपुर (छ. ग.)