सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा चेटीचंद्र महोत्सव समाज सेवी व सिंधी समाज के वरिष्ठ अगुवान सीए अमित चिमनानी ने बताया वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल का जन्म सामाजिक सद्भाव का संदेश देने के लिए हुआ था दुनिया परेशान थी लोगो से हिन्दू धर्म छीना जा रहा था तब समाज ने 40 दिन उपासना करके व्रत रखा प्रार्थना की कि हमारे धर्म को बचाइए तब वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल जी का अवतरण हुआ,सिंधी समाज सनातन धर्म की ध्वजा का लहराता है सिंधी समाज अनेकों सामाजिक काम भी करता हैं जगह-जगह भंडारा,करवाना मेडिकल कैंप लगवाना,गरीबों की सहायता करना,गरीब बेटियों की शादी करवाना कई अनेकों कार्य है जिसमें समाज बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है, सिंधी समाज के नेता अजीत कुकरेजा ने बताया,चेटीचंड उत्सव में बड़े ही धूमधाम से भगवान श्री झूले लाल जी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी एवं विभिन्न प्रकार के आयोजन होंगे,जिसे 18 मार्च से 23 मार्च तक मनाया जाएगा 23 मार्च को निकलेगी भव्य शोभायात्रा जिसमे 1 से 2 लाख श्रद्धालु होंगे शामिल राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों में होता है भव्य आतिशबाजी व शोभायात्रा का स्वागत हर बार की तरह इस बार भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान श्री झूलेलाल का जन्म उत्सव।समाज की मीटिंग में उपस्थित थे मुखी मनुमल पृथ्वानी सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष राम गिड़लानी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी अमित चिमनानी,अजीत कुकरेजा,दीपक कृपलानी महेश पृथवानी शंकर बजाज,बलराम मंधानी दिनेश अठवानी महेशआहूजा विकास रूपरेला,प्रेम प्रकाश मंध्यान जय केसवानी (गोलु),आदर्श कलवानी आदि लोग उपस्थित थे