सागर बत्रा रायपुर
कवर्धा :- भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष आशीष सोनी ने इस बजट को सर्वहितैष बताते हुए सरकार की सराहना की है इस बजट में विष्णु देव सरकार की प्रसंशा करते हुऐ कहा कि यह बजट सभी वर्ग को ध्यान में रख कर लिया गया ऐतिहासिक बजट है साथ ही प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव सहित वित मंत्री ओपी चौधरी एवम कैबिनेट के सभी मंत्री मंडल व विधायक की भी सराहना की बजट में बहुप्रतीक्षित कटघोरा डोंगरगढ़ रेल्वे लाइन के लिए बजट में 300 करोड़ का प्रावधान पीएम आवास योजना के अंतर्गत 18 लाख घरों के निर्माण के लिए 8369 करोड़ रुपए का दिया गया है वर्ष 2023 – 24 में महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिवर्ष 12000 रुपए सहायता का प्राविधान कृषक उन्नति योजना के तहत 10.000 करोड़ प्रावधान इसमें 24.72 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन योजना के तहत भूमिहीन कृषक मजदूर को गत वर्ष 7000 प्रति वर्ष का लाभ होगा