सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- मुरली मनोहर श्याम की भक्ति में एक बार फिर से शहरवासियों को सराबोर कर झूमने का अवसर मिलने वाला है एक श्याम खाटूवाले के नाम से भक्तिमय संध्या का आयोजन रविवार 25 फरवरी को शाम सवा पांच बजे से अमर मैरिज पैलेस सड्डू में किया जा रहा है। इस अवसर पर खाटू श्याम बाबा के दरबार को विशेष श्रृंगार कर सजाया जा रहा है जो पूरी तरह से आकर्षक फूलों से सजा होगा जिसके लिए कोलकाता से आए खास कारीगरों द्वारा विशेष साजसज्जा की तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम में राजस्थान के शिखर जिले के मुख्य मंदिर के श्री श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी श्री मानवेंद्र चैहान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कमेटी प्रमुख मनीष अग्रवाल ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से हमारे आराध्य खाटू श्याम की भक्ति में रमने के लिए हम ये आयोजन करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी श्याम भजनों के माध्यम से भक्तों को आल्हादित करने के लिए श्याम जगत के प्रसिद्ध गायकों का आगमन होगा। इस सुरमई भक्ति संध्या कार्यक्रम में दिल्ली जयपुर छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के श्याम भजन गायक शामिल होंगे। जिसमें प्रसिद्ध गायक संजय मिततल संजू शर्मा रवि बैरिवाल रजनी राजस्थानी रेशमी शर्मा अभिषेक शर्मा विनय अग्रवाल सुरेश राजस्थानी श्रीभगवान दीक्षित अपनी भक्ति रचनाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों से भक्तों को सराबोर करेंगे।