Welcome to SAGAR NEWS 24   Click to listen highlighted text! Welcome to SAGAR NEWS 24

7 साल के बालक से 70 साल के प्रौढ़ तक के खिलाड़ी यह एक अद्भुत संगम :- मंत्री टंकराम वर्मा

इस तरह का अनूठा आयोजन करके पूरे भारतवर्ष में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की और पूरे छत्तीसगढ़ के सिंधी समाज की एक अनूठी छाप छोड़ी है :- अमित चिमनानी

   सागर बत्रा रायपुर 

रायपुर :- पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त रविवार को झूलेलाल धाम श्याम नगर में अखिल भारतीय सिंधु शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश भर से लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी व प्रदेश प्रवक्ता सुभाष बजाज व अनिल लाहोरी ने बताया कि आयोजन की शुरुआत सुबह 10 बजे सर्वप्रथम संरक्षक अमर पारवानी व प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी के संग अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलन करके की दीप प्रज्वलन में मुख्य अतिथि के रूप में पुरंदर मिश्रा विधायक उत्तर शामिल हुए तत्पश्चात शतरंज का खेल शुरू हुआ जिसमें पूरे देश भर से आए हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इसमें प्रथम स्थान अमरावती के पवन डोडेजा ने प्राप्त किया वह द्वितीय स्थान नागपुर के किशन आहूजा तथा तृतीय स्थान उज्जैन के कंवल ओम प्रकाश ने प्राप्त किया वहीं चौथे स्थान पर रायपुर के रवि रोचलानी व पांचवें स्थान पर राजनांदगांव के संदीप लालवानी रहे प्रथम पुरस्कार 31000 रुपए नगर व प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो द्वितीय पुरस्कार ₹21000 नगर मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र तृतीय पुरस्कार 11000 नगद व मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ शासन के खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर व मोमेंटो तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही अपने उद्बोधन में खेल मंत्री वर्मा ने कहा कि यह एक अपनी तरह का अनूठा आयोजन है जिसमें मुझे दिख रहा है कि पूरे देश भर से प्रतिभागी आए हैं सिंधी समाज के और 7 साल के बालक से लेकर 70 साल के प्रतिभागी भी इसमें शामिल हुए हैं यह एक बड़ा ही अद्भुत संगम है और उन्होंने छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के ऊर्जावान अध्यक्ष महेश दरयानी व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से सिंधी समाज की प्रतिभागियों को और प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा और मैं आपकी टीम को साधुवाद देता हूं कि इसी तरह आप सेवा के कार्य करते रहे तथा समाज सेवा में अग्रणी स्थान प्राप्त करें वही संरक्षकगण आसुदाराम वाधवानी व अमर पारवानी ने भी आयोजन की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की पूरी टीम को साधुवाद दिया तथा यह उम्मीद जताई कि छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में अनेकों अनेक उपलब्धियां हासिल करेगी यह हमारी पूरी टीम को शुभकामनाएं हैं साथ ही उन्होंने यह आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की इस ऊर्जावान टीम के साथ दोनों संरक्षकगण सदैव अपनी पूरी ऊर्जा के साथ रहेंगे वहीं आयोजन में उपस्थित भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा की मैं हृदय से छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत को बधाई देता हूं कि उन्होंने इस तरह का अनूठा आयोजन करके पूरे भारतवर्ष में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की और पूरे छत्तीसगढ़ के सिंधी समाज की एक अनूठी छाप छोड़ी है और छत्तीसगढ़ के सिंधी समाज को गौरनवित किया है मैं उम्मीद करता हूं कि छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी आयोजन में मुख्य रूप से प्रदेश के खेल मंत्री टंकराम वर्मा उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा मुरलीधर उदासी आसुदाराम वाधवानी अमर पारवानी महेश दरयानी बलराम आहूजा तनेश आहूजा सुभाष बजाज अमित चिमनानी शिव ग्वालानी भरत बजाज अनिल लाहोरी अमर चंदनानी राजू चंदनानी विनेश दौलतानी परेश बुधवानी गिरीश लहेजा हितेश उदासी कैलाश बालानी विकास रुपरेला भावना कुकरेजा कैलाश खेमानी पवन लोहाना रितेश वाधवा डॉक्टर गजवानी सुधीर रामानी गुलाब माखीजा प्रवेश लखवानी सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे बाहर से आए हुए अतिथि गणों व शहर के अतिथियों हेतु प्रतिभागियों सहित सभी अतिथियों के लिए रहने व खाने की संपूर्ण व्यवस्था छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा की गई थी आयोजन में अध्यक्षीय भाषण देकर आयोजन की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी ने की मंच संचालन तनेश आहूजा व अनिल जोतसिंघानी ने किया तथा संपूर्ण आयोजन के संयोजक गण अनिल लाहौरी अमर चंदनानी राजू चंदनानी हितेश उदासी विनेश दौलतानी परेश बुधवानी गिरीश लहेजा आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही उपरोक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता सुभाष बाजाज ने दी

file:///C:/Users/Administrator/Documents/Wondershare%20Filmora/Output/ADD.jpg.html
SAGAR BATRA

By SAGAR BATRA

सागर बत्रा संपादक सागर न्यूज़ 24 मोबाइल नंबर :- 9131216133

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!