Welcome to SAGAR NEWS 24   Click to listen highlighted text! Welcome to SAGAR NEWS 24

सागर बत्रा रायपुर

रायपुर :- विवरण- छ.ग. शासन द्वारा जुआ एवं सट्टा पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ,सट्टा व ऑन लाईन सट्टा पर नवीन कानून/अधिनियम पारित कर समसत पुलिस अधीक्षक छ.ग. को जुआ सट्टा एवं ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वालों पर नवीन कानूनी/अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये हैं शासन के मंशानुसार रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपतित्र अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एसीसीयू को निर्देशित किया गया हैं इसी तारतम्य में दिनॉक 17.07.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत देवपुरी हिमालयन हाईट्स पास स्थित खाली मैदान में कुछ व्यक्ति ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलियों के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम आशीष वाधवानी,प्रियांश भगत एवं आदित्य वाधवा होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके मोबाईल फोन एवं लैपटॉप को चेक करने पर उनके द्वारा रतन बुक एप के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाये जाने सहित कई बैंक खातों में सट्टा के पैसांे का लेन-देन करना भी पाया गया जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त कुल 07 नग मोबाईल फोन तथा 01 नग लैपटॉप जुमला कीमती लगभग 1,10,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 254/23 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया आरोपियों के द्वारा सट्टे के रकम लेन-देन हेतु उपयोग किये जाने वाले बैंक खातों की विस्तृत जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. आशीष वाधवानी पिता दिलीप वाधवानी उम्र 38 साल निवासी महावीर नगर पार्क के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
  2. प्रियांश भगत पिता बिप्ता भगत उम्र 23 साल निवासी गांधी चौक अरपा सोसायटी कोनी थाना सेंदरी जिला बिलासपुर।
  3. आदित्य वाधवा पिता भगवानदास वाधवा उम्र 24 साल निवासी डाल्फिन ज्वेलो म0न0 एम 01/202 देवपुरी थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर छ0ग0
file:///C:/Users/Administrator/Documents/Wondershare%20Filmora/Output/ADD.jpg.html
SAGAR BATRA

By SAGAR BATRA

सागर बत्रा संपादक सागर न्यूज़ 24 मोबाइल नंबर :- 9131216133

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!