Welcome to SAGAR NEWS 24   Click to listen highlighted text! Welcome to SAGAR NEWS 24
  सागर बत्रा रायपुर

तिल्दा :- ( VMM ) विकास मित्र मंडल द्वारा भव्य रास गरबा का आयोजन झूलेलाल मंदिर में किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्याओं में नौजवानों ने हिस्सा लिया एवं तरह तरह-तरह के वेशभूषा में भाग लेकर माता रानी के नवरात्रि में 9 दिन गरबा करके माता की आराधना की विकास मित्र मंडल के संयोजक विकास सुखवानी ने बताया इस रास गरबा में तिल्दा शहर के सभी लोग शामिल होते हैं वह विभिन्न प्रकार के वेशभूषा में आकर गरबा करते हैं वह फर्स्ट सेकंड थर्ड वालों को उचित इनाम भी दिया जाता है रास गरबा में तिल्दा नेवरा के बुजुर्ग युवा महिला है बहाने सब शामिल होकर 9 दिन माता की आराधना करते हैं।सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गरबा में महिला एवं लड़कियाँ का जिसमे प्रथम आयुषी नागवानी को (सैमसंग रेफ्रिजरेटर) द्वितीय अंतिमा शर्मा (सैमसंग SMARTBTV) तृतीय आरडी नियति जेसवानी (सैमसंग वॉशिंग मशीन) सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गरबा में लड़के एवं पुरुष का जिसमे प्रथम मुकेश ध्रुव (सैमसंग रेफ्रिजरेटर) द्वितीय पंकज भारद्वाज (सैमसंग स्मार्ट टीवी) वर्ष का सर्वश्रेष्ठ समूह पहला एमजे ग्रुप (31000 रुपये नकद) द्वितीय सखी समूह (रुपए 21000 नकद) तृतीय 9 सितारा समूह (रुपए 11000 नकद) साल का सबसे अच्छा ड्रेसअप, प्रथम वंदना मेघानी (सैमसंग टीवी) द्वितीय अंकिता हरिरामनी (सैमसंग वॉशिंग मशीन) साल का सर्वश्रेष्ठ डांसर का गरबा में प्रदर्शन प्रथम तनुजा वर्मा (सैमसंग स्मार्ट टीवी) साल की सबसे अच्छी जोड़ी पहली पीहू और तानी (रुपए 11000 नकद) सर्वोत्तम मनमोजी 1.प्राची नवरांगे (सफारी सूटकेस) 2. गुड्डन चौरई सफारी सूटकेस) 3.दीप्ति भारद्वाज (सफारी सूट केस) 4.संगीता सोनवानी (सफारी सूटकेस) 5.चंचल वर्मा (केंट सैंडविच मेकर) 6.दीपक निशाद (केंट सैंडविच मेकर) 7.करीना राजपाल सूटकेस 8.पूर्वा चंदानी (केंट सैंडविच) 9.लविना लालवानी (केंट सैंडविच मेकर) 10.पंखुड़ी मेघानी (सफारी सूटकेस) 11.सानी भोजवानी (केंट सैंडविच मेकर) सर्वोत्तम एक्सप्रेस 1.रितु वर्मा (बजाज मिक्सचर) 2.संस्कृति वर्मा (बजाज मिक्सचर) 3.डॉली थावरानी (केंट मेकर) 4 ख़ुशी वाधवानी (बजाज मिक्सचर) का उपहार दिया गया।लकी ड्रा में 57 इनाम वितरण किए गए जिसमें स्मार्ट घड़ी 25 ,निर्लॉन पैन 8 बोट हेडफ़ोन 5,जूसर 1,सैंडविच ग्रिल 3,इंडक्शन 5,कुकर 4,सैंडविच मेकर 5,गैस 20 थे एवं 9 दिन तक गिफ्ट का वितरण चला रहा,सांत्वना पुरस्कार सभी को दिया गया,विकास मित्र मंडल की तरफ से और छोटे-छोटे बच्चों को साईकल ,स्कूल बैग वह अन्य सामग्री विवरण होती रही विकास मित्र मंडल के विकास सुखवानी राजकुमार सुखवानी,पंकज सुखवानी मोहित विधानी,सूरज सुखवानी राजकुमार वाधवानी, निकिता वाधवानी गुंजन सुखवानी,रोशन वाधवानी,सुरेश रीझवानी आकाश रिझवानी,जीतू दुबे,राहुल रिझवानी युवराज शर्मा, कुमार गौरव शर्मा,पियूष विधानी सीमा विधानी एवं टीम रहे शामिल ।

file:///C:/Users/Administrator/Documents/Wondershare%20Filmora/Output/ADD.jpg.html
SAGAR BATRA

By SAGAR BATRA

सागर बत्रा संपादक सागर न्यूज़ 24 मोबाइल नंबर :- 9131216133

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!