सागर बत्रा
दतिया :- युवा नेता हर्ष यादव ने बताया भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा की जनसंपर्क में उमड़ रहा है जनसैलाब घर-घर हो रही है डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा की दीपक जलाकर आरती फूल मालाओं से हो रहा है स्वागत दतिया के युवा बुजुर्ग महिलाएं सभी मिलकर कर रहे हैं गृहमंत्री का स्वागत वही हर्ष यादव ने बताया पिछले पंचवर्षीय में गृहमंत्री ने दतिया में विकास की गंगा भहा दी है पूरे दतिया में विकास विकास दिखाई देता है 2003 से पहले दतिया की स्थिति क्या थी और आज क्या है यह दतिया की जनता बता देती है हर्ष यादव के निवास स्थान पर हुआ गृहमंत्री का जोरदार स्वागत जिसमें हर्ष यादव मित्र मंडल के पार्षद अमित दुबे,कपिल श्रीवास्तव,लवी बाजवा, ललित शर्मा,राजकुमार सेन ,सेनु सेन,अनिल भूमदानी, सुनील श्रीवास, रविंद्र खटीक,अब्दुल मजित, आदि मित्र मंडल के युवा साथी शामिल रहे।