संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
महापौर के कारण नगर निगम बदनाम हो रहा है :- मीनल चौबे नगर निगम नेता प्रतिपक्ष
रायपुर :- महापौर एजाज ढेबर पर ईडी ने जो घोटाले के मामले में खुलासा किया हैं तब से पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।जिसे लेकर आज नगर निगम रायपुर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने पत्रकार वार्ता कर महापौर को अपने पद से इस्तीफा देने की बात की रायपुर नगर निगम में हुए घोटाले को लेकर,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महापौर को इस्तीफा देने की बात की और कहा कि 27 करोड़ का घोटाला स्वयं महापौर द्वारा किया गया हैं होर्डिंग घोटाला,2 हज़ार करोड़ की शराब घोटाले जैसे कई मामला उजागर हुआ है जिसमें महापौर संलिप्त हैं जिसके कारण नगर निगम बदनाम हो रहा है महापौर को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए तीन-चार वर्षों में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं महापौर को कि कब शहर में चौक बन रहा है क्या काम हो रहा है,मीनल चौबे ने कहा कि यदि नगर निगम नहीं संभाली जा रही है उनसे तो वह ईडी की सहयोग कर सच को सामने लाने का काम करें और अपने भाई का साथ दे। प्रेस वार्ता में पूर्व नेता प्रतिपक्ष भी शामिल रहे।