सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- शहर की प्रतिष्ठित समाज सेविका आशा चौहान जिनके द्वारा समाज की पिछड़ी महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु हमेशा संघर्ष करती रहती हैं और उन्हें न्याय तथा सहयोग दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष करती रहती हैं । ऐसी शहर की प्रतिष्ठित समाज सेविका का रायपूर ब्राइट फाऊंडेशन कार्यालय मे सम्मान किया गया इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी दमयंती देशपांडे , अन्नपूर्णा शर्मा , सुषमा ध्रुव , राम भरोसे अग्रवाल , अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत सहित आरती यादव , पूजा यादव भी उपस्थित थे।