Welcome to SAGAR NEWS 24   Click to listen highlighted text! Welcome to SAGAR NEWS 24

संवाददाता रवीना सूर्यवंशी

महासमुंद :- पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में महासमुन्द पुलिस की गांजा तस्करी पर बडी कार्यवाही अवैध नशे के विरूद्ध महासमुंद पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करते 03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार थेटावेट लिक्विड FS 8517 ICT लिखा हुआ ड्रम के नीचे छीपा रहा था मादक पदार्थ गंजा पुलिस की पैनी नजर से नही बच पाये गांजा तस्कर आरोपियों के कब्जे से 150 किलो ग्राम (डेढ़ क्विंटल) मादक पदार्थ गांजा कीमती 30,00,000 (तीस लाख रुपयें), 32 नग ड्रम थेटावेट लिक्विड FS 8517 ICT लिखा हुआ कीमती 1,60,00,000 (एक करोड़ साठ लाख रूपयें),एक आयशर मेटाडोर कीमती 15,00,000 (पंद्रह लाख रुपये) 03 नग मोबाईल एवं नगदी सहित कुल जुमला कीमती 2,05,06,100 (दो करोड़,पांच लाख, छः हजार,एक सौ रुपये) जप्त सायबर सेल एवं थाना कोमाखान टीम द्वारा अवैध गांजा तस्करी पर संयुक्त कार्यवाही की गई पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नेशनल हाईव से होने वाली अवैध गतिविधियों पर नजर रखकर,अवैध शराब एवं मादक पदार्थ गांजा तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जिसके तहत थाना प्रभारीगण में अपने-अपने क्षेत्रों में मुखबिरो को सक्रिय कर संदिग्धो वाहनो व गांजा तस्करो पर निगाह रखी जा रही है थाना कोमाखान की टीम को दिनांक 10.04.23 को मुखबीर से सूचना मिला की ओड़िसा से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का खेप हरियाणा राज्य जाने वाली है सूचना पर तत्काल थाना कोमखान एवं सायबर सेल की टीम ग्राम नर्रा बैरियर पहुचकर नाकेबंदी कर ओड़िसा से आने-जाने वाली संदिग्ध वाहनों का चेकिंग करना प्रारंभ तो,कुछ समय पश्चात एक संदिग्ध वाहन आयशर मेटाडोर क्रमंक HR 58C 8083 को ओड़िसा राज्य की ओर से आते देखा गया जिसें नाका के पास रोका गया,वाहन में काले रंग का ड्रम भरा हुआ देखा गया वाहन चालक व उसमें बैठे हुये व्यक्तिओं से नाम पता पूछने पर अपना नाम 01.दर्शन सिंह पिता गुकचरण सिंह उम्र 45 वर्ष सा. छोटाबांस वार्ड नं.01रादौर थाना रादौर जिला यमुनानगर हरियाणा 02. अमन कुमार मीनचंदा पिता सुनील कुमार मीनचंदा उम्र 30 वर्ष सा.पुंडरी वार्ड नं.09 थाना पुंडरी जिला फैअकपुर हरियाणा 03.मनोज कुमार कश्यप पिता ओमप्रकाश कश्यप उम्र 20 वर्ष सा. धनोरा जागीर पो. इंदरी थाना इंदरी जिला करनाल हरियाणा होना बतायें, सभी को वाहन से उतारकर पूछताछ किया गया जिन्होने वाहन में 32 नग ड्रम में थेटावेट लिक्विड भरा हुआ होना व समान को हरियाण राज्य ले जाना बताये थाना कोमाखान एवं सायबर सेल टीम को संदिग्धों के कथन सें विरोधाभास लगने पर वाहन की तलाशी लेने की बात करने पर टाल-मटोल करने लगे पुलिस टीम द्वारा वाहन में लोड़ ड्रमो में थेटावेट लिक्विड FS 8517 ICT लिखा हुआ को उतवारकर तलाशी ली तो ड्रमो के बीच सफेद रंग के 06 प्लास्टिक बोरी दिखाई दिया जिसे खोलकर देखने पर 104 पैकेट छोटा, 03 पैकेट मध्यम 04 पैकेट बड़ा, 02 पैकेट बहुत बड़ा कुल 113 पैकेट पीले रंग की झिल्ली में पैक किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला वाहन में अवैध मादक पदार्थ वनस्पत्ति गांजा रखने व परिवहन करने के संबंध में कागजात पेश करने को कहा गया। मादक वनस्पत्ति गांजा का कोई भी वैधानिक कागजात नही होने और मादक पदार्थ को अवैध रूप वाहन में भरकर बिक्री हेतु हरियाण राज्य ले जाना बताये आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 150 किलो ग्राम (डेढ़ क्विंटल) कीमती 30,00,000 (तीस लाख रुपयें),32 नग ड्रम थेटावेट लिक्विड FS 8517 ICT लिखा हुआ कीमती 1,60,00,000 (एक करोड़, साठ लाख रूपयें ),आयशर मेटाडोर क्रमंक HR 58C 8083 कीमती 15,00,000 (पंद्रह लाख रुपये), 03 नग मोबाईल कीमती 5000, नगदी रकम 1100 रूपयें जुमला कीमती 2,05,06,100 (दो करोड़, पांच लाख छः हजार,एक सौ रुपये) को जप्त कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20बी एन.डी.पी.एस. का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना कोमाखान में अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा अजय त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक हर्ष धुरंधर सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान सउनि शिव प्रसाद, प्रआर जितेन्द्र कुमार सिंह,आर डेविड चंद्राकर, दिनेश साहू, विरेन्द्र नेताम,तरूणी भोई छगन यादव,लकेश्वर रत्नाकर,कृष्णा पटेल, सुनील यादव द्वारा की गई।
नाम आरोपी-

  1. दर्शन सिंह पिता गुकचरण सिंह उम्र 45 वर्ष सा. छोटाबांस वार्ड नं. 01 रादौर थाना रादौर जिला यमुनानगर हरियाणा।
  2. अमन कुमार मीनचंदा पिता सुनील कुमार मीनचंदा उम्र 30 वर्ष सा. पुंडरी वार्ड नं. 09 थाना पुंडरी जिला फैअकपुर हरियाणा।
  3. मनोज कुमार कश्यप पिता ओमप्रकाश कश्यप् उम्र 20 वर्ष सा. धनोरा जागीर पो. इंदरी थाना इंदरी जिला करनाल हरियाणा।

मशरूका –

  1. अवैध मादक पदार्थ गांजा 150 किलो ग्राम कीमती 30,00,000 (तीस लाख रुपयें)।
  2. आयशर मेटाडोर क्रमंक HR 58C 8083 कीमती 15,00,000(पंद्रह लाख रुपये)।
  3. काले रंग का 32 नग ड्रम थेटावेट लिक्विड FS 8517 ICT लिखा हुआ कीमती 1,60,00,000 (एक करोड़, साठ लाख रूपयें)।
  4. मोबाईल 03 नग कीमती 5000 रूपये।
  5. नगदी 1100 रूपयें
    कुल जुमला कीमती 2,05,06,100 (दो करोड़, पांच लाख, छः हजार, एक सौ रुपये) जप्त।
file:///C:/Users/Administrator/Documents/Wondershare%20Filmora/Output/ADD.jpg.html
SAGAR BATRA

By SAGAR BATRA

सागर बत्रा संपादक सागर न्यूज़ 24 मोबाइल नंबर :- 9131216133

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!