सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- जिला पंचायत सभापति द्वारा गांव के उज्जवल भविष्य के लिए 300 मीटर ओंकार पाल से रवि पाल के घर तक सीसी रोड की घोषणा किया गया और राम मानस परिवार कोटा को ₹10000 का वाद्य यंत्र दिया गया प्रेम त्याग मर्यादा सहनशीलता वचन के प्रति निष्ठा भक्ति कर्तव्य निष्ठा गुरु जन एवं बड़ों के प्रति आदर कैसा हो रामचरित मानस की एक चौपाई को भी सरवन से सीखना मिलता है उक्त बातें ग्राम कोटा में अखंड रामायण समारोह में अतिथि के रूप में राजू शर्मा किसान नेता जिला पंचायत सभापति रायपुर ने कहा जीवन का बहुमूल्य समय भगवान श्रीराम ने छत्तीसगढ़ में बिताए हैं रामायण से ही जीवन जीने और सीखने को मिलता है परिवार में माता-पिता भाई बहन भाई भतीजे रिश्ते होते हैं भगवान श्री राम के जीवन चरित्र से आदर्श नागरिक बनने का अवसर मिलता है मानस गान से गांव में भाईचारा एकता एवं शांति का भावना प्रेरित होता है भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम इसीलिए कहा जाता है की क्योंकि उन्होंने अपने पिता का आज्ञा का पालन किया सिहासन छोड़कर वन को चले गया पहले प्रत्येक घरों में रामायण पाठ का गुणगान किया जाता था छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कौशल्या माता मंदिर का भव्य निर्माण किया गया है जिस में उपस्थित गांव ग्राम सरपंच राजकुमारी पांसे चंद्रशेखर पांसे उपसरपंच कैवरा चेलक चुरामन ओंकार पाल निषाद लखन निषाद अशोक निर्मलकर अमृत रतनपाल अमरपाल रायसिंह मानसिंह कार्तिक संतरामपाल भेरु कौशल निषाद भूपेंद्र निषाद यशवंत पाल झग्गर पटेल चुरावन निषाद टॉप लाल गणेश निषाद भोला निषाद मंतराम यादव पुष्पा वर्मा अनीता शकुन मानकी अंजनी मेघनाथ गिरेन्द बिजेंद्र विष्णु रिखी गोवर्धन निर्मल डामरसिंह विनोद छबीराम राजकुमार ग्रामवासी उपास्थि थे