*सागर बत्रा रायपुर*
हम चाहते है अमित चिमनानी जल्द बड़े पद पर आए ताकि सभी के कार्य हो सके :- संत श्री लाल दास
हमने जितने सहयोग की अपेक्षा की थी अमित चिमनानी ने उससे 5 हजार गुना ज्यादा सहयोग किया :- सिंधु अमर धाम आश्रम
रायपुर :- पूज्य संत श्री लाल दास साहेब के नेतृत्व में 1300 यात्रियों का जत्था काशी और अयोध्या की तीर्थ यात्रा सकुशल संपन्न करके छत्तीसगढ़ लौट आया है। यात्रा के छत्तीसगढ़ लौटते समय प्रयागराज स्टेशन पर भाजपा नेता अमित चिमनानी का विशेष सम्मान किया गया। पूज्य संत श्री लाल दास साहेब ने कहा हम यह चाहते है कि अमित चिमनानी को भाजपा में अब बड़ा पद मिले ताकि जनता के काम यूंही जल्द से जल्द हो उन्होंने सभी को कहां आप सभी भी अमित चिमनानी को आशीर्वाद दे पूज्य संत लाल दास साहेब ने बिल्हा के विधायक धरम लाल कौशिक की तीर्थ यात्रा के दौरान कई बार प्रशंसा की और कहा कि वो लगातार इस तीर्थ यात्रा के कार्यों को करने तत्पर रहे हम उनका बहुत बहुत धन्यवाद करते है। सिंधु अमर धाम सेवा समिति से जानकारी देते हुए प्रकाश जेसवानी ने बताया की यह स्पेशल ट्रेन जो 1300 तीर्थयात्रियों को लेकर चली यह नही चलती अगर ईश्वर का आशीर्वाद और अमित चिमनानी का सहयोग न होता।ट्रेन जिसे 27 जुलाई को निकलना था वह,25,26 जुलाई की स्थिती में कैंसल होने की कगार पर थी लेकिन ट्रेन न सिर्फ चली बल्कि उसका सही समय पर परिचालन और सारनाथ स्टेशन पर स्टोपज सहित कई अन्य कार्यों को अमित ने रेल मंत्रालय से सीधे संपर्क में रहकर समस्याओं का समाधान करवाया समिति ने ट्रेन के संचालन व अन्य सेवाओं के लिए चांपा सेवा समिति का भी बहुत धन्यवाद दिया। छत्तीसगढ़ से काशी अयोध्या की इस यात्रा को सफल बनाने पूज्य बाबा गुरमुख दास सेवा समिति के कई सेवादारियो दिन रात मेहनत की।छत्तीसगढ़ के यात्रियों ने इस दौरान बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर गंगा स्नान श्री राम मंदिर हनुमानगढ़ी दर्शन श्री काल भैरव दर्शन सहित प्रसिद्ध तीर्थ स्थानो के दर्शन किए।