सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग द्वारा एक पेड़ मां के नाम का आयोजन फूंडहर गौठान मे किया गया जिसमे लगभग 200 पौधे लगाए गये जिसमे आम सीताफल गुलमोहर पीपल नीम शीशम,गुलाब आदि के पेड़ लगाए गये। महिलाओं व बालिकाओं के साथ-साथ युवा वर्ग व समाज के बुजुर्गों ने भी बढ़-कर कर इस आयोजन में हिस्सा लिया लगभग 200 लोगों ने अपनी अपनी मां के नाम पर वहां पर एक पेड़ स्थापित किया और यह संकल्प लिया कि इस पेड़ को लगातार खाद एवं पानी देने के लिए वह वहां पर आते रहेंगे ताकि अपनी मां के नाम पर लगाए गए पेड़ को बढ़ते हुए देख सकें क्योंकि मां के नाम के साथ ही इंसान का भावनात्मक जुड़ाव उस चीज के साथ हो जाता है एक प्रेस विज्ञप्ति में पंचायत के प्रदेश प्रवक्ता सुभाष बजाज ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया ने की “एक पेड़ माँ के नाम लगाने मे लोगों में काफी उत्साह दिखा कार्यक्रम मे छोटे छोटे बच्चों की भी उपस्तिथि रही इस कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष- महेश दरयानी ने महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भावना कुकरेजा व उनकी पूरी टीम को बधाई व साधूवाद दिया कि उन्होंने एक बहुत ही अच्छा आयोजन किया है जिसमें हमारे शहर में हरियाली के साथ-साथ लोगों की भावनाओं का भी जुड़ाव इस आयोजन से रहेगा क्योंकि मां शब्द ही ऐसा होता है जिससे स्वाभाविक रूप से किसी भी इंसान का भावनात्मक जुड़ाव व लगाव हो जाता है आयोजन में अध्यक्ष महेश दरयानी चेयरमैन- रमेश मिर्घानी कोषाधयक्ष कैलाश बालानी युवा विंग अध्यक्ष- विकास रुपरेला महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष -भावना कुकरेजा महासचिव कनक खेमानी, कोषाध्यक्ष हेमा अमेसर साहित शमा गुरनानी,लता गुरनानी,साधना गुरनानी, तनीषा नानज्यांनी,पूजा हेमानी पिंकी चंदवानी पूजा रामानी,वंदना खुराना, रेखा जीवतानी दिकक्षा रामानी पूनम हिंदुजा चंचल बजाज आदि उपस्तिथि रहे। आयोजन में उपस्थित सभी लोगों का महिला विंग की अध्यक्ष भावना कुकरेजा व महासचिव कनक खेमानी ने आभार व्यक्त किया तथा सभी को हृदय से धन्यवाद दिया