*सागर बत्रा रायपुर*
सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु हिंगलाज माता का फोटोफ्रेम हर घर में किया जाएगा निशुल्क वितरण :- समाजसेवी मोनु आहूजा
रायपुर :- महंत सतगुरु श्री अनन्तपुरी गोस्वामी जी के सानिध्य में अब हर घर हिंगलाज माता के फोटो फ्रेम पहुंचाने का संकल्प लिया है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी रायपुर में सिंधी समाज की कुलदेवी हिंगलाज माता के फोटो फ्रेम का विमोचन विमोचन किया गया। इस दौरान महन्त सतगुरु श्री अनन्तपुरी गोस्वामी जी ने भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शक्तिपीठों में एक हमारी कुलदेवी हिंगलाज माता का मंदिर पाकिस्तान में है लेकिन विश्व में सनातन धर्म संस्कृति की शक्ति का केंद्रबिंदु है महंत जी ने आगे कहा कि सिंधु हिंदू सनातन धर्म संस्कृति की परम्परा अनुसार समाजजन अपने घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अपनी कुलदेवी हिंगलाज माता की पूजा अर्चना आराधना करें इसी उद्देश्य से यह कुलदेवी हिंगलाज माता की फोटोफ्रेम को समाज के घर घर निशुल्क वितरण करने का संकल्प लिया गया है। विमोचन कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भाजपा के वरिष्ठ नेता सचिदानंद उपासने जलकुमार मसंद,महेश दरयानी भाजपा युवा नेता विजय जयसिंघानी समाजसेवी मोनू आहूजा,प्रेम बिरनानी प्रेम सोनी,रितेश वाधवा,सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।