सागर बत्रा रायपुर
रायपुर:- समाज सेवी मोनू आहुजा के जन्मदिन पर मिला संतों का आशीर्वाद आज एक विवाह समारोह में सिंधु पैलेस में माता की चौकी में संतों ने मोनू आहूजा को दिया आशीर्वाद दिया तत्पश्चात महंत सद्गुरु श्री अनंत पुरी गोस्वामी गुरुदेव जी ने केक काटकर मोनू के उज्वल भविष्य की कामना की और इस दौरान संत जल कुमार मसंद साई उदयलाल शदाणी जी ने भी आशीर्वाद दिया आज जगन्नाथ यात्रा का दिन है बहुत ही शुभ दिन पर मोनू आहूजा का जन्मदिन हे में बहुत भाग्यशाली हु कि आज के दिन मेरा जन्मदिन है और संतों का आशीर्वाद मिला इस दौरान समाज के प्रमुख लोग वहां उपस्थित थे पूर्व विधायक श्री चंद सुंदरानी,छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी,पूर्व पार्षद प्रेम बिरनानी,मुखी शंकर लाल वरनदानी उपाध्यक्ष तनेश आहूजा सेवा पद से पहलाद खेमानी रवि पंजवानी, झामंनदास बजाज दामोदर डोडानी,देवानंद शर्मा,डिंपल शर्मा,और भी समाज के प्रमुख लोगों ने मोनू आहूजा को जन्मदिन की बधाई