सागर बत्रा रायपुर
मोहब्बतें फेम सिंधी हीरोइन प्रीति झिंगयानी करेगी चेट्रीचंड्र के जुलूस का स्वागत
रायपुर :- पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा चेट्रीचंड्र के अवसर पर जयस्तंभ चौक में जुलूस का भव्य स्वागत किया जाएगा पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी व प्रदेश प्रवक्ता सुभाष बजाज ने बताया कि सुपर हिट फिल्म मोहब्बतें फेम सिंधी हीरोइन प्रीति झिंगयानी जुलूस के स्वागत हेतु जयस्तंभ चौक में शमिल होगी साथ ही कलकत्ता के फ्लिप डांस ग्रुप द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी व अमित उदासी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया जाएगा जिसमे सिंधी लोकनृत्य व गाने आकर्षण का केंद्र होंगे आयोजन को सफल बनाने हेतु महेश दरयानी महेश रोहरा रमेश मिरघानी बलराम आहूजा कैलाश बालानी सुभाष बजाज कैलाश बालानी विकास रुपरेला अमर चंदनानी अनिल लाहोरी विशाल राजानी राजा जेठानी तनेश आहूजा नत्थू धनवानी गौरव मंधानी जय नानवानी आदि सक्रिय रूप से लगे हैं