सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- छ ग प्रदेश के सिंधी समाज के लिए एक नए युवा प्रतिनिधित्व की चाह में छतीसगढ़ सिंधी पंचायत का चुनाव अगले रविवार को होने जा रहा है छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मिलनसार कर्मठ और समाज के लोकप्रिय प्रत्याशी महेश दरयानी ने अपना नामांकन दाखिल किया। युवा महेश दरयानी के साथ समाज के सैकड़ों सदस्यों में पंचायत चुनाव का उत्साह देखा गया। महेश दरयानी अपने समर्थकों के साथ सहायक चुनाव अधिकारी शिव ग्वालानी अशोक मलानी को अपना नामांकन पत्र सौप कर अध्यक्ष पद की दावेदारी प्रस्तुत की। पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने महेश दरयानी को नामांकन दाखिल की शुभकामनाएं दी महेश दरयानी ने नामांकन दाखिल पर अपने विचार व्यक्त किये उन्होंने सिंधी समाज को आह्वान किया कि प्रदेश में सिंधी समाज को एक नई दिशा प्रदान करने समाज के समग्र विकास के लिए मैं उत्सुक हु मुझे अवसर दे ताकि समाज संगठीत हो सके। सहायक चुनाव अधिकारी शिव ग्वालानी ने बताया की छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत छतीसगढ़ स्तरीय सिंधी समाज की पंचायतो का केन्द्रीय संगठन है। जिसमें आजीवन सदस्यों के साथ साथ छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की सदस्यता प्राप्त पंचायतों के प्रतिनिधिमण्डल शामिल हैं। छत्तीसगढ़ स्तरीय 84 सिंधी पंचायत जिन्होंने रिनीवल कराया है उन पंचायत के प्रतिनिधि जिनके नाम पंचायतों ने भेजें हैं एवम आजीवन सदस्य ही वोट डालने की पात्रता रखते हैं। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष पद का ही चुनाव होगा बाकी टीम निर्वाचित अध्यक्ष बनायेंगे। नामांकन में सिंधी समाज के अनेक वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हुए।