सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा प्रदेश के तत्वावधान में प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में कार्यरतअनियमित कर्मचारियों संविदा दैनिक वेतन भोगी कलेक्टर दर श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक प्लेसमेंट मानदेय अशंकालिक जाबदर ठेका के 42 से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने 11 फ़रवरी,2023 शनिवार को आयोजित“अनियमित-मीडिया:गोठ-बात”के माध्यम से अपनी पीड़ा को मिडिया से शेयर किया उपरोक्त की जानकारी गोपाल प्रसाद साहू प्रांतीय संयोजक ने दी उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया इसी प्रकार कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र“दूर दृष्टि,पक्का इरादा,कांग्रेस करेगी पूरा वादा”के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने,छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने को स्थान दिया दिनांक 14.02.2019 को अनियमित मंच से आपने स्वयं घोषणा किये कि इस वर्ष किसानों के लिए है आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा वचन से हम काफी आशान्वित है अनियमित संघों के आवेदनों पर विचार करने हेतु एक कमेटी बनी जो अद्यतन अपनी रिपोर्ट सार्वजानिक नहीं कर सकी वादा एवं घोषणा के विपरीत अनियमित कर्मचारियों की निरंतर छटनी की जा रही है एवं विगत 3 वर्षों से संविदा वेतन एवं 5 वर्षों से न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी नहीं की गई कांग्रेस का 10 दिन में पूरा करने का वादा अद्यतन 4 वर्ष भी पूर्ण नहीं किया उपरोक्त विषयों पर मुख्यमंत्री से मिलने अनेक बार अनुरोध पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रेषित किया गया परन्तु हमें मिलने हमें समय नहीं मिला”इससे अनियमित कर्मचारियों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है
4 सूत्रीय मांग इस प्रकार है :
1. समस्त अनियमित कर्मचारी/अधिकारीयों को नियमित किया जावे तथा नियमितीकरण तक 62/65 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान करते हुए आवश्यकता होने पर सिविल सेवा नियम 1965 के तहत निलंबन करने का प्रावधान हो |
2. विगत वर्षों से निकाले गए/छटनी किये गए अनियमित कर्मचारियों को बहाल कर छटनी पर रोक लगाई जावे।
3. अंशकालिक कर्मचारियों को पूर्णकालीन किया जावे|
4. शासकीय सेवाओं में आउटसोर्सिंग/ठेका प्रथा को पुर्णतः समाप्त कर कर्मचारियों का समायोजन विभाग में किया जावे
प्रेम प्रकाश गजेन्द्र सह-संयोजक एवं सत्यम शुक्ल प्रांतीय प्रवक्ता द्वय ने बताया की छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा द्वारा प्रदेश अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांग पर बजट सत्र में सरकार द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने पर समग्र आन्दोलन छेड़ेगा इसके लिए प्रदेश के समस्त अनियमित कर्मचारियों से शोर्ट नोटिस पर राजधानी रायपुर कुछ करने तैयार रहने की अपील की|
file:///C:/Users/Administrator/Documents/Wondershare%20Filmora/Output/ADD.jpg.html