सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- मार्च माह के इस महोत्सव का मुख्य दिन फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी होती है जो 2024 में 20 मार्च को आ रही है इस पावन अवसर पर श्री श्याम मासिक एकादशी निशान यात्रा गुढ़ियारी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा भव्य निशान यात्रा का निशुल्क आयोजन किया जा रहा है यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र होगा यात्रा की व्यवस्था ऊंट भव्य अलौकिक श्रृंगार ढोल बाजे पुष्प वर्षा इत्र वर्षा के साथ रंग-बिरंगे पचरंगी निशान बाबा को रिझाते चंग की थाप पर श्याम भक्त गण एवं कोंडा गांव की प्रसिद्ध बादरी नृत्य मंडली इस पावन अवसर पर श्याम भक्त गण श्री खाटू मंदिर की चढ़ावा सेवा फल भोग छप्पन भोग एवं अन्य के माध्यम से मंदिर में प्रसाद अर्पित करते हैं। भारत में इस फागुन महोत्सव की चर्चाएं हैं श्याम प्रेमियों में अत्यंत उमंग उत्साह है। महिलाएं नए परिधान ओडकर एवं हाथों में मेहंदी की तैयारी कर रही है यह यात्रा प्रस्थान का समय प्रातः 6:30 बजे प्राचीन हनुमान मंदिर गुढ़ियारी से प्रारंभ होकर नर्मदापारा स्टेशन चौक तेलगानी नाका रामसागरपारा सिंधी स्कूल से अग्रसेन चौक होते हुए खाटू श्याम मंदिर समता कॉलोनी तक आयोजित होती है यह यात्रा 30वीं निशुल्क निशान यात्रा होगी। बताया जा रहा है कि यह यात्रा सर्वधर्म सर्व समाज के लिए आयोजित की जाती है आयोजन का मुख्य उद्देश्य मनोकामना पूर्ति सनातन धर्म का प्रचार करना है बाबा श्याम कलयुग के देवता हारे का सहारा कहलाते हैं इस आयोजन को करने वाले श्याम और करवाने वाले श्याम है सेवादार के रूप में प्रीति अभिषेक अग्रवाल मिलन अग्रवाल सुमित अग्रवाल नितेश शैंकी महेश रामनारायण पल्लव मोहन अग्रवाल विकास गौरव राहुल रजत,अतुल एवं अमित लाहोटी, कृष्णकांत मित्तल आदि हैं।