संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
तिल्दा विकासखंड के ग्राम बोरज़ीटि आंगनबाड़ी के छज्जा गिरने से खाना खा रहे 30 बच्चे बैठे हुए थे जिसमें 3 बच्चे हुए घायल राजू शर्मा किसान नेता दुरा ग्राम पहुंचकर घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा भेजा गया वही जिला सीईओ एवं ब्लॉक सीओ को उक्त घटना की जानकारी दी मौके पर पुलिस विभाग के टीआई सहित स्टाफ पहुचे।