सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ की आमसभा में लिया गया निर्णय प्रदेश कर्मचारी अधिकारी संघ द्वारा राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को पांच प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता,केंद्रीय दर पर गृह भाड़ा भत्ता,कर्मचारियों से चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे लागू करने,लिपिको एवम स्वस्थ कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने,एल बी संवर्ग के शिक्षको को नियुक्ति तिथि से गणना कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित बारह सूत्रीय मांगो के लिए छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री एवं मुख्यसचिव को दिए गए ज्ञापन पर आगामी बजट सत्र के पहले शासन का ध्यानाकर्षण हेतु 15फरवरी को महासंघ की ध्यानॉकर्षण रैली में भाग लेने हेतु प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ की आज दिनांक 11 फरवरी को राजधानी रायपुर में आमसभा आयोजित की गई.आमसभा की अध्यक्षता एस.आर.जाटव द्वारा की गई,बॆठक में नव नियुक्त जिला अध्यक्षों,संभऻगॊय अध्यक्षों तथा प्रांतीय पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करते हुए शपथ ग्रहण कराया गया,प्रदॆश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया द्वारा आमसभा को संशोधित करते हुए अवगत कराया गया कि हमारे संघ द्वारा सभी विभागों के अनियमित कर्मचारियों के साथ साथ लिपिकों तथा अन्य सभी विभागों के कर्मचारियों की वेतन विसंगति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दॊं को लेकर 15 फरवरी को महासंघ के आव्हान पर आयोजित ध्यानाकर्षण महारैली में भाग लेंगे प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित बैठक में सर्व के.पी.श्रीवास,बी.एल.पटॆल,शॆलॆन्द्र स्वर्णकार अरूण कुमार रामटेके शॆलॆन्द्र कुमार श्रीवास्तव,एन. एस.डण्डोतिया आर.के.सुमन,वृंदावन सिंह पवैया,शंकर सरकार, रमेश्वरी टंडन गीता पवार,सुनीता मोर्या,रविन्द्र कुमार अनंत,राम जायसवाल,गजऻधर साहू,पवन पालीवाल,प्रदीप गोयल श्याम लाल साहू वी.एल.गर्ग आदि सैकड़ों पदाधिकारियों ने आमसभा में भाग लेकर ध्यानाकर्षण रैली को सफल बनाने का प्रण लिया गया,बैठक की अध्यक्षता कर रहे एस.आर.जाटव द्वारा आमसभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया