सागर बत्रा रायपुर
रायपुर :- रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने कांग्रेस पार्टी के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’अभियान को आगे बढ़ाते हुये आज अपने विधानसभा क्षेत्र रामनगर से इस महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की कांग्रेस पार्टी का यह अभियान समाजिक विविधता एवं बढ़ती नफरतों के खिलाफ चलाया जा रहा है,इसके माध्यम से आज विधायक विकास उपाध्याय ने रामनगर में क्षेत्र की जनता से मुलाक़ात की युवाओ महिलाओं व वरिष्ठजनो से मिलकर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं व सुझाव को सुना आपसी भाई चारे को बढ़ावा मिले हर धर्म हर जाति के लोग आपस में मिल जुल कर रहे और आपसी सौहाद्र को बढ़ावा मिले इसी इच्छाओं के साथ काँग्रेस पार्टी द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है प्रदेश की काँग्रेस सरकार की सफलताओ को लेकर जनता से संवाद कर आने वाले वर्षों में हमारा छत्तीसगढ़ और प्रगति करे इन सब बातों की चर्चा कर ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ इंसान से इंसान जोड़ो देश जोड़ो प्रदेश जोड़ो की भावना के साथ काँग्रेस पार्टी निरंतर अग्रसर है।