Welcome to SAGAR NEWS 24   Click to listen highlighted text! Welcome to SAGAR NEWS 24

सागर बत्रा रायपुर

रायपुर :- मंदिर समिति के सदस्य सागर बत्रा ने बताया राजधानी रायपुर में स्थित मां श्मशान काली का मंदिर यहां हर रोज होता है दसमहाविद्या शक्तिपीठों का हवन और माता की भव्य आरती मन्दिर की मान्यता है जो खाली हाथ आता है वह खुशियां भर ले जाता है,मां श्री शमशान काली मंदिर में रोज होता है माता का विशेष श्रृंगार,मां श्री श्मशान काली मंदिर में मां सरस्वती मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गई है मंदिर के ऊपर में श्री मां चिन्मस्तिका देवी की प्रतिमा है,वही मंदिर के द्वार में बजरंगबली और बाबा भैरवनाथ की प्रतिमा बनी हुई है,मंदिर प्रांगण में हनुमान जी का मंदिर बाबा भैरव मां भैरवी का मंदिर व शनि महाराज का मंदिर है, मंदिर के अंदर साईं बाबा का मंदिर है उस मंदिर में भगवान शिव परिवार,,भगवान झूलेलाल, व अन्य देवी देवता विराजमान है मंदिर में साल में 4 बार मनाया जाता है नवरात्रि पर्व नवरात्रि पर्व में लगता है विशेष मेला जहां पंचमी के दिन होता है माता का जगराता,एवं मां श्री श्मशान काली की महाआरती का आयोजन,वही नवरात्र की नवमी के दिन माता रानी का विशेष श्रृंगार कर के छोटी छोटी कन्याओं का विशेष श्रृंगार करके उसके बाद कन्या शोभायात्रा फिर कन्या भोज का आयोजन होता है, वही दोपहर 12:00 बजे से माता रानी का भंडारा प्रसाद वितरण किया जाता है जो देर रात तक चलता है,रात्रि 8:00 बजे माता रानी के जोत जवारा का होता है गाजे-बाजे के साथ में विसर्जन

हर अमावस्या को होती है मां श्री श्मशान काली की महाआरती एवं भंडारे का आयोजन,सैकड़ों लोग लेते हैं माता के प्रसाद का आनंद,

मां श्री श्मशान काली मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित श्री राकेश दुबे जी ने बताया कोई भी जयंती यह त्यौहार प्रत्येक त्योहारों पर या जयंती पर मंदिर में होता है विशेष आयोजन व भंडारे का प्रसाद वितरण

रोज रात्रि आरती हवन में शामिल होते हैं कई भक्तगण

file:///C:/Users/Administrator/Documents/Wondershare%20Filmora/Output/ADD.jpg.html
SAGAR BATRA

By SAGAR BATRA

सागर बत्रा संपादक सागर न्यूज़ 24 मोबाइल नंबर :- 9131216133

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!